---विज्ञापन---

Punjab Gas Leak: लुधियाना के गियासपुरा में जहरीली गैस का रिसाव; 11 लोगों की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती

Punjab Gas Leak: पंजाब के लुधियाना के गियासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना सामने आई है। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है। लुधियाना […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 30, 2023 14:00
Share :
Giaspura gas leak, Ludhiana News, Punjab Gas Leak

Punjab Gas Leak: पंजाब के लुधियाना के गियासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना सामने आई है। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है।

लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा कि अब तक 11 मौतों की पुष्टि हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना के बाद इलाके की घेराबंदी की गई है। उन्होंने कहा कि एक बचाव दल को मौके पर बुलाया गया है। डॉक्टरों और एंबुलेंस की एक टीम को भी बुलाया गया है।

---विज्ञापन---

किराने की दुकान के पास लीक हुई गैस

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गैस एक किराने की दुकान के पास लीक हुई है। उन्होंने बताया कि 200 से 300 मीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। साथ ही डॉक्टरों की टीम भी बुलाई गई है।

उधर, घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम लुधियाना वेस्ट स्वाति ने बताया कि निश्चित रूप से यह एक गैस रिसाव का मामला है। एनडीआरएफ की टीम लोगों को निकालने के लिए मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाएगी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 4 बीमार हैं।”

NDRF के जवान घटनास्थल पर पहुंचे

गैस रिसाव की सूचना के बाद लुधियाना के गियासपुरा इलाके में एनडीआरएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि यह एक जहरीली गैस का रिसाव था… कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। तीन शव नीले पड़ गए हैं… यह जहरीला है। आप सांस नहीं ले पाएंगे।”

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एक परिवार के 5 सदस्यों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। चार अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर है। हम संबंधित थाने में मामला दर्ज कर रहे हैं। एनडीआरएफ की ओर से गैस की सैंपलिंग की जाएगी, वे इस बात की पुष्टि करेंगे कि यह किस तरह की गैस थी। मृतक के ब्लड सैंपलिंग भी की जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि गैस से उनके फेफड़ों पर नहीं बल्कि दिमाग पर असर हुआ है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लुधियाना में गैस रिसाव की घटना पर दुख जताया है। सीएम ने कहा, “पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है।”

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Apr 30, 2023 10:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें