पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंघर स्थित घर के बाहर जोरदार धमाका हुआ है। घटना देररात करीब डेढ़ बजे की है। ग्रेनेड अटैक किए जाने का शक पुलिस ने जताया है। पुलिस जांच कर रही है और CCTV कैमरे खंगाले जा रहे है। हमले की जानकारी देते हुए भाजपा नेता कालिया ने बताया कि रात करीब एक या डेढ़ बजे के बीच धमाका हुआ…मैं सो रहा था। मुझे लगा कि यह गड़गड़ाहट की आवाज है। बाद में बताया गया कि धमाका हुआ है। गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा और धमाके की जानकारी दी। पुलिस को शिकायत देकर हमले का केस दर्ज कराया गया है।
#WATCH | Punjab | BJP leader Manoranjan Kalia says, “There was a blast at around 1 am…I was sleeping, and I thought that it was the sound of thunder…Later I was informed that a blast had taken place…after this, I sent my gunman to the police station…CCTV is being… https://t.co/p3czOW2p3u pic.twitter.com/GMrNLvbaSD
— ANI (@ANI) April 8, 2025
---विज्ञापन---
शीशे का दरवाजा और गाड़ी डैमेज
मनोरंजन कालिया ने बताया कि पहले लगा कि ट्रांसफॉर्मर फटा है। जोरदार धमाके की आवाज आई थी, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया। फिर घर के पास बने एक ढाबे से लोग आए, क्योंकि उन्होंने मेरे घर से धुंआ निकलते हुए देखा था। उनके बताने पर जांच की तो शीशे का दरवाजा और गाड़ी बुरी तरह टूट चुकी थी। दीवारों पर लगी फोटो और सामान बिखरा हुआ था। घटना के वक्त उनकी बहन और बहन के बच्चे भी घर में थे, जो धमाके की आवाज सुनकर डर गए थे।
#WATCH | Punjab | A blast happened outside the residence of BJP Leader Manoranjan Kalia in Jalandhar. A police team is present at the spot. Investigation is underway. pic.twitter.com/xj7zwMH5la
— ANI (@ANI) April 8, 2025
ग्रेनेड अटैक या कुछ और? जांच करेंगे
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि देररात करीब एक से 2 बजे के बीच धमाके की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। FIR दर्ज कर ली है और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। CCTV कैमरों पर नजर रख रहे हैं। जांच कर रहे हैं कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और मामला है। घर के अंदर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। एरिया सील करके पूरे रूट की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
धमाके का कोई निशान नहीं मिला
उधर, बटाला के SSP सुहेल कासिम मीर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची विभिन्न टीमों ने जांच की है, लेकिन मौके पर किसी भी तरह के धमाके का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस टीम ने थाने के आस-पास का इलाका भी चेक किया है, लेकिन वहां पर भी ऐसा कोई निशान नहीं मिला है।
#WATCH | Punjab | Dhanpreet Kaur, Jalandhar Police Commissioner, says, “Around 1 am, we got information of blast here, after which we reached the spot and started the investigation. The forensic team is investigating the matter…We are also monitoring the CCTV… The forensic… https://t.co/bQ0A8Rahaz pic.twitter.com/G8JWjRvIz5
— ANI (@ANI) April 8, 2025
बताया जा रहा है कि देररात एक ई-रिक्शा में सवार 4 युवक जाते नजर आए। उन्होंने मनोरंजन कालिया के घर की तरफ कोई चीज फेंकी और उसके बाद ई-रिक्शा चला गया। जो चीज फेंकी गई, वह घर के अंदर खड़ी कार के पास जाकर गिरी और फिर धमाका हो गया, जिससे खिड़कियां टूट गईं। जमीन पर गड्ढा हो गया। हमला शास्त्री मार्केट चौक के पास हुआ और इससे 50 मीटर की दूरी पर 24 घंटे पुलिस PCR खड़ी रहती है। 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 है। मनोरंजन कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है और उन्हें 4 गनमैन अलॉट हैं। उनके सिक्योरिटी इंचार्ज निशान सिंह हैं।