पंजाब में बाढ़ से अबतक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पीएम मोदी हवाई सर्वे करेंगे। इसके अलावा गुरदासपुर में हाईलेवल मीटिंग होगी। राज्य में बाढ़ की स्थिति ज्यादा खराब हो गई है। फिलहाल, मौतों का आंकड़ा 51 हो गया है। इससे पहले मरने वालों की संख्या 46 थी।
पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और पंजाब के कई जिले जलमग्न हो गए हैं। इसके चलते हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इस बीच, पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ से जुड़ी स्थिति की समीक्षा करेंगे। वह हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे।
वहीं, पीएम मोदी के आगमन से पहले की तैयारियों पर कांगड़ा हवाई अड्डे के डाइरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम हर संभव तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम के लिए कोई उड़ान रद्द नहीं हो रही हैं, लेकिन कुछ फ्लाइट्स का समय बदला गया है। प्रधानमंत्री हवाई अड्डे के परिसर में ही बैठकें कर सकते हैं।
#WATCH | Kangra, Himachal Pradesh | On preparations ahead of PM Modi's arrival, Kangra Airport Director Dhirendra Singh says, "We are preparing in every way required… We are not cancelling any flights for this event, we have only rescheduled some of them… the PM might have… pic.twitter.com/HsJYWq48N2
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 9, 2025
प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे
पीएम मोदी कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम से भी मिलेंगे। इसके बाद पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वहीं, आज होने वाली यात्रा से पहले आप अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने उम्मीद जताई है कि केंद्र बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए राहत पैकेज की घोषणा पीएम मोदी करेंगे।
पिछले कई दिनों से पंजाब में पिछले 20-25 दिनों से बाढ़ से जूझ रहा है। इस बीच, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पीएम स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं और लगातार नजर रख रहे हैं।
PM दौरे का पूरा शेड्यूल
पीएम मोदी वोट डालने के बाद संसद से निकल चुके हैं। आज पीएम मोदी पंजाब और हिमाचल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर जाएंगे और हालात की समीक्षा करेंगे। पीएम सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। करीब दोपहर 1:30 बजे वे कांगड़ा (Himachal Pradesh) पहुंचेंगे, जहां वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और स्थिति पर हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे।
कांगड़ा में पीएम बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम से बातचीत करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे के आसपास पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे। शाम करीब 4:15 बजे गुरदासपुर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे।
प्रधानमंत्री की यह सीधी समीक्षा दोनों राज्यों में राहत और पुनर्वास कार्यों की बारीकी से निगरानी करने और कठिन समय में लोगों को हरसंभव सहयोग देने के उद्देश्य से हो रही है।
ये भी पढ़ें- Punjab Flood: बाढ़ से अब तक 46 लोगों की मौत, PM मोदी प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ितों से मिलेंगे