---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब सरकार ने जारी किए बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर, आपात स्थितियों में तुरंत करें कॉल

बांधों से लगातार छोड़े जा रहे पानी और मूसलाधार बारिश के चलते पंजाब के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। हजारों एकड़ की भूमि, फसलें और नदियों के किनारे बसे हुए गांव भी लगभग डूब गए हैं। ऐसे में पंजाब के जल संसाधन मंत्री ने राज्यभर में बाढ़ कंट्रोल रूम के नंबर जारी करते हुए जानकारी दी है कि इन नंबर्स पर आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Aug 28, 2025 00:01
Punjab Flood

भारत के पंजाब में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। एक ओर मूसलाधार बारिश, दूसरी ओर बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण चारों ओर बाढ़ आ गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ प्रबंधन के लिए फ्लड मैनेजमेंट कमेटी बनाई है। इसके साथ ही जालंधर में इसका पहला कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसके साथ ही पंजाब के जल संसाधन मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने घोषणा की है कि राज्य भर में बाढ़ कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत हैं ताकि आपात स्थितियों में लोगों को त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में इन कंट्रोल रूम नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।

जिला-वार बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर जारी

मंत्री ने विभिन्न जिलों के बाढ़ कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर साझा किए हैं।

---विज्ञापन---

लुधियाना: 0161-2433100

रोपड़: 01881-221157

---विज्ञापन---

गुरदासपुर: 01874-266376, 18001801852

मानसा: 01652-229082

पठानकोट: 0186-2346944, 97791-02351

अमृतसर: 0183-2229125

तरन तारन: 01852-224107

होशियारपुर: 01882-220412

जालंधर: 0181-2224417, 94176-57802

एस.बी.एस नगर: 01823-220645

संगरूर: 01672-234196

पटियाला: 0175-2350550, 2358550

एस.ए.एस नगर: 0172-2219506

श्री मुक्तसर साहिब: 01633-260341

फरीदकोट: 01639-250338

फाजिल्का: 01638-262153

फिरोज़पुर: 01632-245366

बरनाला: 01679-233031

बठिंडा: 0164-2862100, 0164-2862101

कपूरथला: 01822-231990

फतेहगढ़ साहिब: 01763-232838

मोगा: 01636-235206

मालेरकोटला: 01675-252003

आधुनिक सिस्टम से लैस हैं कंट्रोल रूम

मंत्री ने बताया कि ये कंट्रोल रूम आधुनिक संचार प्रणालियों से सुसज्जित हैं और प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। ये कर्मचारी बचाव और राहत कार्यों में प्रभावी तालमेल सुनिश्चित करने में सक्षम हैं। राज्य सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए ठोस उपाय और व्यापक प्रोटोकॉल लागू किए हैं ताकि हर संभावित स्थिति से निपटा जा सके।

जनता से की अपील

मंत्री ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित जिले के बाढ़ कंट्रोल रूम से संपर्क करने का आग्रह किया है। यह सुनिश्चित करेगा कि आपदा के समय त्वरित और प्रभावी सहायता उपलब्ध हो सके।

First published on: Aug 28, 2025 12:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.