---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में किस वजह से आई बाढ़? CM भगवंत मान ने Interview में किया खुलासा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाब में आई बाढ़ को लेकर News24 को दिए इंटरव्यू में कहा कि बाढ़ की वजह सिंधु जल समझौते को रद्द करना नहीं, बल्कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर से आया भारी पानी था. उन्होंने बताया कि SDRF के फंड में भी गड़बड़ी हो रही है और केंद्र द्वारा दी गई 1600 करोड़ की राशि 13,800 करोड़ के नुकसान के सामने बहुत कम है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 20, 2025 23:59
Bhagwant mann
सीएम भगवंत मान

पंजाब में आई बाढ़ और उसके बाद पैदा हुए हालातों को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने News24 को दिए एक इंटरव्यू में विस्तृत जानकारी दी है. इस इंटरव्यू में भगवंत मान ने कुछ विदेशी मीडिया की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है कि सिंधु जल समझौता रद्द किए जाने की वजह से ही पंजाब में बाढ़ आई. भगवंत मान का कहना है कि अभी पानी रोकने में काफी वक्त लगेगा. पंजाब में बाढ़ का पानी ऊपर (हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर) से आया है.

पंजाब के सीएम ने कहा कि सिंधु जल समझौते का पानी अभी कहां रोका गया है. उसे रोकने में काफी समय लगेगा. झेलम का पानी सीधे पाकिस्तान जाता है. हमारे यहां पानी ऊपर से बहुत आया है. दरिया अपना रास्ता खुद बनाते हैं, उन्हें कैसे रोक सकते हैं. हरियाणा के साथ हमारा 100 क्यूसिक पानी का झगड़ा था और भाखड़ा डैम में रोजाना डेढ़ लाख लीटर पानी आ रहा था.

---विज्ञापन---

पंजाब सीएम ने कहा कि अभी भी भाखड़ा में 80 हजार क्यूसिक पानी आ रहा है. इसके साथ ही पोंग डैम और रणजी सागर डैम को हमने सुरक्षित रखा लेकिन ऊपर से पूरे पहाड़ ही बहकर आ गए. उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: CM मान का आम आदमी को बड़ा तोहफा, पंजाब सरकार ने घटाए रोजमर्रा के डेयरी उत्पादों के दाम

---विज्ञापन---

भगवंत मान ने कहा कि पीएम ने हमें 1600 करोड़ दिया है और 2300 गांव हमारे डूबे हैं. गांव वालों को अगर घर के पैसे भी देने हों तो वो भी पूरा नहीं होगा. ये मजाक करके गए हैं. हमारा अनुमान है कि 13800 करोड़ का नुकसान हुआ है और उसमें 1600 करोड़ रुपये मिले हैं. ये क्या मजाक है?

सीएम का कहना है कि SDRF में 5012 करोड़ आए हैं, उसमें से 3800 रुपये खर्च हुए हैं. उसमें सिर्फ 1200 का ही गैप है. ये जीरो लगाकर 12 हजार बना रहे हैं. SDRF के अनुसार, बाढ़ से बर्बाद हुए घर का 6800 रुपये, भैंस के लिए 1500 रुपये मिलते हैं. क्या भैंस की कीमत 1500 रुपये ठीक है?

First published on: Sep 20, 2025 11:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.