Teachers Get Training From Finland Experts: भगवंत मान सरकार लगातार बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए काम कर रही है। पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का अब पढ़ाने का तरीका बदलने वाला है। वे बच्चों को खेल-खेल में सिखाएंगे। इसके अलावा बच्चों के अंदर से क्लास रूम का डर भी खत्म होगा।
इसी के तहत राज्य की स्कूलिंग सिस्टम को विश्वस्तरीय मानकों तक बढ़ाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू के विशेषज्ञों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण और बातचीत कार्यक्रम आयोजित किया। पंजाब के स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि एमजीएसआईपीए में आयोजित इस सत्र में 296 सरकारी प्राथमिक स्कूल शिक्षकों ने भाग लिया।
फिनलैंड में तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजे गए 72 अध्यापकों के पहले बैच की शानदार सफलता के बाद, हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने 273 प्राथमिक अध्यापकों और 23 डीईओ (एलिमेंट्री) के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया है।
छात्रों के समग्र विकास में मिलेगा योगदान
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रभावी प्राथमिक विद्यालय शिक्षण तकनीकों से लैस करना है और यह पहल प्रशिक्षकों को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा प्रणाली की वर्तमान वास्तविकताओं की बेहतर समझ हासिल करने में सक्षम बनाएगी।
एरी कियोस्की, मिरजामी इनोला और सारी इसोकीटो-सिंजोई सहित विशेषज्ञों के समूह का हार्दिक स्वागत करते हुए, स्कूल शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को ऐसी तकनीकों को अपनाने में मदद करेगा जो सीखने को आसान और तनाव मुक्त बनाती हैं, जिससे छात्रों के समग्र विकास में योगदान मिलता है। इस अवसर पर विशेष सचिव स्कूल शिक्षा चर्चिल कुमार, निदेशक एससीईआरटी अमनिंदर कौर बराड़ और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढें- पंजाब CM भगवंत मान ने की परवेश वर्मा के बयान की आलोचना; बोले- पंजाबियों से मांफी मांगों