CM Bhagwant Mann Targets Opposition: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दिन जम्मू-कश्मीर के डोडा में पहुंचे। यहां उन्होंने डोडा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक की शानदार जीत का जश्न मनाया। इस दौरान एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पंजाब सीएम भगवंत मान का पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया। रैली को संबोधित करते हुए सीएम मान ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को लोगों या उनके हितों की कोई परवाह नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में AAP को ऐतिहासिक विजय दिलाने वाली जनता का धन्यवाद करने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के साथ पहुंचे हैं, डोडा से Live… https://t.co/DonJFZ4YEn
---विज्ञापन---— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 13, 2024
सीएम मान का विपक्ष पर हमला
अपने संबोधन में सीएम मान ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को डोडा के लोगों या उनके हितों की कोई परवाह नहीं है। अक्सर ये लोग अपने हित के लिए हिंसा का सहारा लेते हैं। ये लोग देश के नागरिकों को रूसी सेना में सैनिकों के रूप में युद्ध में शामिल होने के लिए कहते हैं। गरीबी को लाल या पीले कार्ड से खत्म नहीं किया जा सकता है। इसे केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिए से ही खत्म किया जा सकता है। जब हमारे बच्चे पढ़ना और लिखना सीखेंगे, तो वह सक्षम नेता और अधिकारी बनेंगे। इस तरह वह सार्थक बदलाव ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब पंचायत चुनाव: कृषि मंत्री के भतीजे भी लड़ रहे हैं सरपंच का चुनाव, दांव पर लगा है बहुत कुछ
डोडा के लोगों को कहा धन्यवाद
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने डोडा के लोगों को मेहराज मलिक को जीतने के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि डोडा के निवासियों ने जो कर दिखाया है वह सचमुच असाधारण है। ये डोडा में परिवर्तन लाने के लिए आपकी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करता है। उन्होंने आगे कहा कि डोडा के लोगों, विपक्षी पार्टी के विधायकों और मंत्री बनने वालों से कहो कि वे अपना बोरिया-बिस्तर बांध लें, क्योंकि अब आम परिवारों के बेटे-बेटियां आगे बढ़ रहे हैं और सफलता हासिल कर रहे हैं। इससे उसके विरोधियों के दिलों में डर पैदा हो गया है।