---विज्ञापन---

पंजाब के CM भगवंत मान का ऐलान-चीन से लौटने के 10 दिन के भीतर मिलेगा खिलाड़ियों को बनता सम्मान

CM Bhagwant Mann Announcement For Medal Winners of Asian Games: एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि चीन से लौटने के 10 दिन के भीतर इन खिलाड़ियों को उनका बनता सम्मान दिया जाएगा, जिसमें नकद इनाम और दूसरे लाभ शामिल हैं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 9, 2023 23:45
Share :

चंडीगढ़: एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि चीन से लौटने के 10 दिन के भीतर इन खिलाड़ियों को उनका बनता सम्मान दिया जाएगा, जिसमें नकद इनाम और दूसरे लाभ शामिल हैं। राजधानी चंडीगढ़ में एग्जीक्यूटिव कोचेज के साथ विचार-विमर्श के लिए आयोजित एक जनसभा के मंच से सीएम मान ने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ कतई भेदभाव नहीं करने वाली। हम राज्य में खेल सभ्याचार को सजीव करने के लिए वचनबद्ध हैं और हमारे इस लक्ष्य को हासिल करने की जंग में प्रशिक्षक अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एशियाई खेलों में पंजाब के 48 में से 33 खिलाड़ियों द्वारा कुल 19 पदक जीत लेने पर खुशी जताई। आठ गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद के अब तक इतिहास में पंजाब के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल इस बार जीते हैं। खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए प्रशिक्षक बहुत मेहनत करते हैं। उन्हें यह बात बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि उनकी सरकार ने 12 हजार से ज्यादा टीचर्स को पक्का किया है और एग्जीक्यूटिव कोच के वेतन को दोगुना कर दिया। करीब डेढ़ साल में राज्य के  37 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दी गई। इतना ही नहीं, इसे शुरुआत बताते हुए भगवंत मान ने जल्द ही निजी क्षेत्र में 2.89 लाख रोजगार और उपलब्ध कराने का भी ऐलान किया। उधर, इस समारोह के दौरान खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने सभी अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया। वहीं नीतीश ठाकुर और जगबीर सिंह नामक दो प्रशिक्षकों ने वेतन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 09, 2023 11:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें