---विज्ञापन---

पंजाब

‘BJP का गुमराह करने वाला प्रचार निंदनीय’, पंजाब CM भगंवत मान ने दिया आरोपों का जवाब

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक वीडियो जारी करके BJP के आरोपों का जवाब दिया है और BJP पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ गुमराह करने वाला प्रचार करने का आरोप लगाया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 2, 2025 11:53
Punjab CM Bhagwant Mann
Punjab CM Bhagwant Mann

Punjab CM Reply: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने BJP के आरोपों का जवाब दिया है और कोठी नंबर 50, जिसे BJP ने ‘शीश महल’ बताकर प्रचारित किया है, को लेकर किए गए दावों को सबूतों के साथ प्रमाणित करने की चुनौती दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि BJP बेबुनियाद प्रचार करके पंजाब के लोगों को गुमराह कर रही है. पंजाब के असली मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय गुमराह करने वाले प्रचार कर रही है. कोठी नंबर 50 में बने कैंप कार्यालय के स्थान को लेकर फैलाया जा रहा झूठा प्रचार बेहद निंदनीय है.

CM भगवंत मान ने किया BJP को चैलेंज

भगवंत मान सरकार ने नशे के विरुद्ध जंग छेड़ रखी है. नौकरियां ईमानदारी से लग रहीं है. किसान, व्यापारियों, युवाओं, खिलाड़ियों, महिलाओं और बाढ़ पीड़ितों के लिए शानदार काम किए है. भ्रष्टाचार रोकने से लेकर शिक्षा क्षेत्र तक क्रांति लाई है. BJP वालों को चुनौती देता हूं कि जितने काम भगवंत मान सरकार ने मात्र 3.5 साल में कर दिए हैं, उसमें से 10 प्रतिशत भी BJP ने किसी एक राज्य में किए हों, जहां इनकी सरकारें हैं तो बताएं, लेकिन वे नहीं बता पाएंगे, इसलिए नई नकली मनोहर कथा लेकर आए हैं. अरविंद केजरीवाल किस होटल में रुके, किस गेस्ट हाउस में रुके, किस कमरे में सोए, कहां बाथरूम गए, इस पर BJP वाले सिर्फ बकवास कर ओर करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘लाडो लक्ष्मी योजना निकली लाडो छलावा योजना’, अनुराग ढांडा ने उठाए पहली किस्त पर सवाल

---विज्ञापन---

BJP पर लगाया गुमराह करने का आरोप

भगवंत मान ने कहा कि BJP आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबरा गई है. उसके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए घटिया हथकंडे अपना रही है, पंजाबियों को आम आदमी पार्टी के खिलाफ करने के लिए गुमराह कर रही है. बेतुके दावे कर रही है और उन्हें साबित करने के लिए वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है. चंडीगढ़ में कोठी नंबर 45 उनका खुद का सरकारी निवास है और कोठी नंबर-50 गेस्ट हाउस और कैंप ऑफिस है. यहां सरकारी स्तर की बैठकें होती हैं, इसे किसी को आवंटित नहीं किया गया है. इसे बैठकें करने के लिए और बाहर से आने वाले प्रतिष्ठित लोगों को ठहराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

First published on: Nov 02, 2025 11:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.