---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब CM भगवंत मान के आश्वासन के बाद मिल मालिकों ने खत्म की हड़ताल, खुला धान खरीद का रास्ता

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हुई बैठक के बाद राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Oct 6, 2024 18:28
Punjab CM Bhagwant Mann (3)

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के राइस मिलर्स एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ हुई बैठक के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। इस बैठक में सीएम भगवंत मान ने राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी सभी जायज मांगों को भारत सरकार के सामने उठाएगी। इसके साथ ही सीएम मान ने यह भी बताया कि पंजाब सरकार ने पहले ही भारत सरकार के सामने फसल के भंडारण की कमी का मुद्दा उठा चुकी है।

---विज्ञापन---

सीएम मान ने दिया आश्वासन

इस बैठक में सीएम मान ने कहा कि केंद्र सरकार ने फसल के भंडारण की कमी के मामले में राज्य सरकार से 40 लाख टन जगह खाली करने को कहा है, जिस पर राज्य सरकार सहमत हो गई। इसके बाद मार्च 2025 तक 90 लाख टन जगह खाली करने पर सहमति हुई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इस मामले में गेहूं और धान के ट्रांसपोर्ट के लिए लिखित में आश्वासन दिया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि FCI इस महीने के आखिर तक राज्य से 15 लाख टन गेहूं और धान के ट्रांसपोर्ट की योजना पहले ही प्रस्तुत की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: पराली से निपटने के लिए पंजाब सरकार ने शुरू की नई योजना, CM मान ने किसानों को समझाया फायदा

पंजाब सरकार के गोदाम

सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार के पास जितने भी गोदाम हैं, उनमें 48 लाख तक गेहूं का भंडारण किया गया है। इन सभी गेहूं को मार्च 2025 तक ट्रांसपोर्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे खाली हुई जगह का उपयोग धान के भंडारण के लिए किया जायेगा। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि कमेटी में FCI राज्य की खरीद एजेंसियों के सदस्य भी शामिल होंगे, जो गोदामों से फसलों के ट्रांसपोर्ट पर नजर रखेंगे।

First published on: Oct 06, 2024 04:29 PM

संबंधित खबरें