---विज्ञापन---

मेगा पीटीएम में सीएम भगवंत मान ने कहा- ‘भविष्य के नेता और राष्ट्रीय निर्माता तैयार करेंगे सरकारी स्कूल’

पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य के आधुनिक सरकारी स्कूल हर क्षेत्र में ऐसे नेता पैदा करेंगे, जो देश को शिखर पर ले जाएंगे। राज्य सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर करवाई अभिभावक-अध्यापक मिलनी (पी. टी. एम.) के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 25, 2022 13:13
Share :
bhagwant mann

पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य के आधुनिक सरकारी स्कूल हर क्षेत्र में ऐसे नेता पैदा करेंगे, जो देश को शिखर पर ले जाएंगे।

राज्य सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर करवाई अभिभावक-अध्यापक मिलनी (पी. टी. एम.) के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिससे वह हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने के योग्य बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में देश के निर्माता होंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यार्थी अपनी मेहनत और सफलता से राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन विद्यार्थियों को बहुत सी योग्यताओं की बख्शीश है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनकी असीमित ऊर्जा को रचनात्मकता की तरफ़ लाने और उनको देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह नौजवान देश के लिए सफलता की नयी इबारत लिखेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकारी स्कूल पंजाब की सफलता की कहानियाँ आप ब्यान करते हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का स्वप्न नौकरशाह, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पेशों में सफल होने का है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों को पंख लगाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नौजवानों में हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करने के गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के खिलौनों की तरह हैं और राज्य सरकार इनको ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए आधार मुहैया करवाएगी। भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक पंजाब के विद्यार्थी अपने निश्चित लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले ही पंजाब में यूनिट स्थापित करने के लिए कई औद्योगिक कारोबारियों के साथ संबंध और सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों से नौजवानों के लिए रोज़गार के कई मौके पैदा होंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यार्थी राज्य में स्थापित होने वाली बड़ी औद्योगिक यूनिटों को चलाऐंगे।

मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुये कहा कि पहले उद्योग सत्ता में रहते परिवारों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर करते थे परन्तु जबसे उन्होंने सरकार का पद संभाला है, पंजाब के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले महाराजों या बादलों को इन समझौतों का लाभ मिलता था परन्तु अब इसका फल पंजाबियों को मिलेगा। भगवंत मान ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए अथक काम कर रही है।

विरोधी पक्षों पर निशाना साधते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पंजाब हितैषी रूख के कारण विरोधी पक्ष के नेता उनको निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि यह आलोचना पूरी तरह तर्कहीन है और विरोधियों की साजिशों और मंसूबों पर आधारित है। भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि ऐसा करने से वे उनको अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाने से नहीं रोक सकते।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री के साथ पी. टी. एम. में विद्यार्थियों के साथ विस्तार में बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके जीवन के लक्ष्यों के बारे पूछा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। भगवंत मान ने कहा कि मेगा पीटीएम करवाने की इस कवायद का विद्यार्थियों को बहुत फ़ायदा होगा।

इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से विद्यार्थियों के अभिभावकों की तरफ से किये गए प्रयासों के प्रति सकारात्मक समर्थन देते हुये मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास विद्यार्थियों को भविष्य में मुकाबलों के साथी बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इससे उनको अपने बच्चों की रुचि के बारे भी काफ़ी कुछ पता लगा है। राज्य भर के 20 हज़ार स्कूलों में करवाई अपनी तरह की पहली अध्यापक-अभिभावक मिलनी में 10 लाख से अधिक माता-पिता शामिल हुए।

उन्होंने सरकारी स्कूल में मुहैया करवाई जा रही मानक शिक्षा की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में पढ़ाई प्राईवेट स्कूलों के मुकाबले बहुत बढ़िया है। उन्होंने कहा कि यहाँ करवाई जाती पढ़ाई ने उनके बच्चों को अपने कान्वेंट के पढ़ते साथियों का मुकाबला करने के योग्य बनाया है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 25, 2022 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें