---विज्ञापन---

पंजाब

‘पुलिस को मिलेगा 1.20 लाख रुपये का इनाम’, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों के लिए ईनाम नीति लागू की है। इस कदम का उद्देश्य मामलों का शीघ्र समाधान और बेहतर परिचालन दक्षता सुनिश्चित करना है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 17, 2025 23:02
Punjab News, Punjab News hindi, Punjab police, Chief Minister Bhagwant Mann, Punjab Police Reward Policy, News 24, पंजाब समाचार, पंजाब समाचार हिंदी, पंजाब पुलिस, मुख्यमंत्री भगवंत मान, पंजाब पुलिस इनाम नीति, न्यूज 24
पंजाब पुलिस

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस कई बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि पंजाब में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों के लिए ईनाम नीति लागू की है। इस योजना के तहत 1 किलोग्राम या उससे अधिक हेरोइन पकड़ने वाले पुलिसकर्मी 1.20 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

हेड कांस्टेबल करेंगे इसकी जांच

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामलों के निपटारे में तेजी लाने के लिए इसकी जांच हेड कांस्टेबलों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हेड कांस्टेबल पूरी जांच करेंगे। इस कदम का उद्देश्य मामलों का शीघ्र समाधान और बेहतर परिचालन दक्षता सुनिश्चित करना है। इससे नशा तस्करों पर जल्द से जल्द कार्रवाई भी हो सकेगी और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सकेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने वापस ली लैंड पूलिंग पॉलिसी, CM भगवंत मान का बड़ा फैसला

---विज्ञापन---

अधिक प्रभावी कार्रवाई के लिए लागू की गई इनाम नीति

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार अगले सप्ताह से 1,600 पुलिस कर्मियों को पदोन्नत करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ और अधिक प्रभावी कार्रवाई बनाने के लिए इस इनाम नीति को लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पुलिस की कार्यशैली पहले से बेहतर होगी और नशो तस्करों पर सख्ती के साथ शिकंजा कसेगी।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई

1600 पदों के भर्ती होगी शुरू

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 1,600 अन्य पदों पर भर्ती शुरू करेगी। पदोन्नति, नई भर्ती और पुरस्कार नीति के संयोजन से प्रदर्शन में सुधार, दक्षता में वृद्धि और पंजाब के नशा विरोधी अभियान को मजबूती मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में नशे को जड़ से खत्म करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। उसी कड़ी में पुलिस को प्रोत्साहित करने के लिए ये कदम उठाया गया है।

First published on: Aug 17, 2025 10:00 PM

संबंधित खबरें