Punjab Cabinet Minister Harbhajan Singh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के विकास के साथ- साथ राज्य के लोगों के जीवन स्तर को भी सुधारने का काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार की तरह से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के विकास के लिए की अलग-अलग प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जा रहा है। इसी तहत प्रदेश के लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने रविवार को नारली-छीना बिधि चंद सड़क के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान खेमकरण के विधायक सरवण सिंह धुन भी मौके पर मौजूद रहे।
लोक निर्माण मंत्री ने किया शिलान्यास
लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ने शिलान्यास के दौरान बताया कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से 3.46 करोड़ रुपये की लागत में नारली-छीना बिधि चंद सड़क को 6.64 किलोमीटर लंबी और 18 फीट चौड़ी इस सड़क की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की यह प्रोजेक्ट 6 महीने के अंदर पूरा हो जाएगा। इस सड़क पर मरम्मत का काम आखिरी बार साल 2012 में किया गया था। मंत्री ने बताया कि ठेकेदार काम पूरा होने के बाद 5 साल तक सड़क की रखरखाव सेवाएं भी प्रदान करेगा।
यह भी पढे़ं: पंजाब के PAU किसान मेले में किसानों ने खेती को लेकर काफी कुछ सीखा, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से की खास बातचीत
निवासियों को होगा लाभ
मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि इस नारली-छीना बिधि चंद सड़क की मरम्मत से क्षेत्र के निवासियों को बहुत लाभ होगा। सड़क की मरम्मत का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। क्योंकि इससे फसलों को बाजार तक ले जाने में उनकी गाड़ी को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह सड़क ऐतिहासिक शहर छीना बिधि चंद और नारली को खालरा-भिखीवंड सड़क और निकटवर्ती गांवों को खालरा दाना मंडी से जोड़ती है।