पंजाब में आज यानी गुरुवार को कैबिनेट की बैठक होने वाली है। खबरों की मानें तो सुबह 10:40 बजे चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक देखने को मिलेगी। इस दौरान पंजाब सरकार कई बड़े फैसलों पर मुहर लगा सकती है। लुधनिया के चुनाव समेत कई मुद्दों पर रणनीति बन सकती है। इसके अलावा पंजाब सरकार माइनिंग पॉलिसी और तीर्थ यात्रा योजना पर भी अहम घोषणा करने की तैयारी में है।
तीर्थ यात्रा योजना में बदलाव
सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की बैठक में माइनिंग की पॉलिसी को लेकर पंजाब सरकार बड़ा फैसला कर सकती है। इसके अलावा तीर्थ यात्रा योजना पर भी अहम घोषणा होने की संभावना है। इस योजना में 50 वर्ष तक के लोगों को शामिल करने की उम्मीद है। साथ ही तीर्थ यात्रा योजना के तहत हवाई जहाज की सुविधा भी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने खाई कसम, बोले- मैं चैन से नहीं बैठने वाला
महिलाओं को खास सौगात मिलने की उम्मीद
बता दें कि पंजाब सरकार के बजट पेश करने के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक है। सीएम भगवंत मान ने बीते दिन ही नोटिस जारी करते हुए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस बैठक का एजेंडा अभी तक सामने नहीं आया है। मगर बैठक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा के अलावा बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है। वहीं बैठक के बाद सीएम मान महिलाओं को 1-1 हजार रुपए वाली स्कीम की भी घोषणा कर सकते हैं।
#Punjab Cabinet meeting tomorrow at 10:40 AM under the CM Bhagwant Mann at his residence. pic.twitter.com/l3aEjrTVOt
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) April 2, 2025
लुधियाना पर नजर
लुधियाना पश्चिम में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। कैबिनेट की बैठक में इस पर भी फोकस होगा। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 2 दिन लुधियाना का दौरा कर चुके हैं। बता दें कि अक्टूबर 2024 के बाद पंजाब में कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी। यही वजह है कि बैठक को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें- नशा तस्करों को CM भगवंत मान की चेतावनी, बोले- नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे!