पंजाब विधानसभा में आज वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने 2 लाख 36 हजार 80 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि टैक्स कलेक्शन बढ़ने से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट में पंजाब के शहरों के सड़कों के विकास को लेकर भी घोषणा की है।
ਪੰਜਾਬ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਦਾ ਬਜਟ ਸੈਸ਼ਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ Live.. https://t.co/lyGwvqYKfx
---विज्ञापन---— AAP Punjab (@AAPPunjab) March 26, 2025
इन 4 शहरों में बनेंगे वर्ल्ड क्लास रोड
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट पेश करते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने पंजाब के शहरों में वर्ल्ड क्लास रोड बनाने का एक ऐतिहासिक फैसला किया है। पहले चरण में 4 शहरों में वर्ल्ड क्लास रोड बनेंगे। इसमें लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और मोहाली शामिल हैं। इन शहरों में 50 किलोमीटर लंबी वर्ल्ड क्लास सड़कें बनेंगी। इनमें शहरों की सबसे प्रमुख सड़कें शामिल होंगी, जहां स्थानीय निवासी और पर्यटक अक्सर आते-जाते हैं।
टॉप आर्किटेक्ट से ली जाएंगी मदद
इन सड़कों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिजाइन करने के लिए पंजाब और भारत के टॉप आर्किटेक्ट की सेवाएं ली जाएंगी। इसके बाद ही तत्पश्चात ठेकेदारों को नियुक्त किया जाएगा, जो इन सड़कों का निर्माण और 10 साल की अवधि तक रखरखाव भी करेंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत हर एक सड़क के लिए 4 गतिविधियां शुरू की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब बजट में आज हो सकते हैं ये 5 बड़े ऐलान, नशे की रोकथाम से लेकर हेल्थ स्कीम पर AAP सरकार का फोकस
होगी सड़कों की मरम्मत
इसके लिए सबसे पहले सड़कों को डिजाइन किया जाएगा। इसके बाद इसे फिर से बिछाया जाएगा, ताकि लेन की चौड़ाई एक समान हो और ट्रैफिक की परेशानी दूर हो जाए। राष्ट्रीय मानकों के अनुसार उन पर उचित लेन मार्किंग की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर 3 महीने में उन्हें फिर से रंगा जाए। इसके अलावा, बाधा-मुक्त, सर्वसुलभ और सौंदर्यपरक फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा ताकि पैदल यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखा जा सके। सड़कों के किनारों पर भी मरम्मत की जाएगी।
हर एक सड़क पर फुटपाथ और किनारों के लिए अनुकूलित बागवानी योजना तैयार की जाएगी। सड़कों पर बहुत सी सेवाएं बेतरतीब ढंग से बिछाई गई हैं, चाहे वह बिजली की लाइनें हों, स्ट्रीट लाइटें हों, जल आपूर्ति लाइनें हों, या बस स्टैंड हों।