पंजाब विधानसभा में आज भगवंत मान की सरकार राज्य का तीसरा बजट पेश करेगी। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा 2025-26 का बजट पेश करेंगे। जानकारी के अनुसार, इस बार का बजट विकास को ध्यान में रखते हुए बदलाव पर आधारित होगा। राज्य के बजट का रोडमैप ‘बदल दा पंजाब’ पर हो सकता है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ नशा खत्म करने पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, पंजाब सरकार के बजट में नशे के खिलाफ सख्ती दिखाई दे सकती है।
Finance Minister @HarpalCheemaMLA presents the Punjab Budget today in the Vidhan Sabha, shaping the state’s financial roadmap for the year ahead.
---विज्ञापन---FM Cheema signs the Budget copies, ahead of the presentation of the state Budget 2025-26. #PunjabBudget2025 #BadaltaPunjab pic.twitter.com/5dWPVHsYyw
— Dapinder Singh Virk (@Dapindr) March 26, 2025
---विज्ञापन---
नशे की रोकथाम के लिए बजट
जानकारी के मुताबिक, बजट में नशे को रोकने पर खास असर दिखेगा। बजट में पहली बार ड्रग सेंसस पर भी बात हो सकती है। कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने रैली में ड्रग सेंसस की बात कही थी। बॉर्डर पर से आने वाले नशे को रोकने के लिए होमगार्ड की नियुक्तियां हो सकती हैं। नशे की रोकथाम के लिए अलग से बजट पेश किया जा सकता है। पंजाब सरकार इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल की संख्या बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल और संजय सिंह पर अहमदाबाद में जुर्माना, PM मोदी डिग्री से जुड़ा है विवाद
हो सकती है स्वास्थ्य योजना पर बड़ी घोषणा
इसके अलावा, पंजाब में इमरजेंसी नंबर 112 को मजबूत करने के लिए भी बजट में खास प्रावधान रहेगा। इसके साथ ही, बजट में पंजाब के हर परिवार को स्वास्थ्य की गारंटी मिल सकती है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री स्वास्थ्य योजना को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पंजाब में रहने वाले हर परिवार तक इस योजना का फायदा पहुंचेगा। इससे हर परिवार को लाखों रुपए का फायदा हो सकता है।