---विज्ञापन---

पंजाब में भगवंत मान सरकार की बड़ी पहल; अब जानवरों को भी मिलेगी बेस्ट हेल्थ केयर

Punjab Govt Big Initiative For Animals Health Care: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में पालतू जानवरों और पशुओं के लिए आरामदायक माहौल में सुनिश्चित करने के लिए एक पहल की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 26, 2024 15:16
Share :
Punjab Govt Big Initiative For Animals Health Care

Punjab Govt Big Initiative For Animals Health Care: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के लोगों के साथ- साथ यहां के जानवरों का भी ध्यान रख रही है। इसी के तहत पंजाब सरकार राज्य में पालतू जानवरों और पशुओं के लिए आरामदायक माहौल में सुनिश्चित करने के लिए एक पहल की है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य प्रदेश के 6 पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिकों (Veterinary Polyclinics) में इनडोर सेवाएं जल्द ही शुरू होने वाली है। इस बात की जानकारी प्रदेश के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने दी है।

जानवरो को भी मिलेगी मेडिकल सुविधा

मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि जानवरो की मेडिकल सुविधाओं में सुधार के लिए 1.85 करोड़ रुपये से अधिक का फंड रिलीज किया गया है। इसके अलावा पटियाला, अमृतसर, बठिंडा, संगरूर, गुरदासपुर और लुधियाना में पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिकों में इनडोर सेवाएं शुरू करने के लिए उपकरण भी दिए जा रहे हैं। इन पॉलीक्लिनिक द्वारा जल्द ही पालतू जानवरों और पशुओं को तीव्र बीमारी प्रबंधन, सर्जरी, पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल, लैब टेस्ट, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सुविधाओं सहित कई तरह की इनडोर सेवाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान, पशुओं को बकरी चेचक, खुरपका-मुंहपका रोग से बचाने के लिए 2 फेज में 126.22 लाख डोज मुफ्त में दी गई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब सिविल सचिवालयों में विजिटर पास के लिए अब नहीं लगेंगी लंबी लाइन, DGR ने की E-Pass की सुविधा शुरू

वेटरनरी ऑफिसर की भर्ती

मंत्री खुडियां ने बताया कि राज्य के पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने और आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए 11.81 करोड़ रुपये की लागत से फ्रोजन सेक्सड सीमन (केवल मादा बछिया पैदा करने के लिए) की 1,75,000 खुराकें खरीदी गई हैं। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 326 नए पशु चिकित्सा अधिकारियों, 538 पशु चिकित्सा निरीक्षकों तथा 59 ग्रुप सी के पदों को भरा गया है और 405 और वेटरनरी ऑफिसर की भर्ती अभी प्रोसेस में है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 26, 2024 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें