---विज्ञापन---

पंजाब

बेअदबी को लेकर पंजाब की मान सरकार का बड़ा फैसला, विधानसभा सत्र में पारित होगा कानून

Punjab Bhagwant Mann Govt Big Decision: पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है, जिसमें बताया गया है कि पंजाब सरकार विधानसभा सत्र में बेअदबी के खिलाफ एक कानून को पारित करेगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 5, 2025 13:39
Punjab Bhagwant Mann Govt Big Decision
विधानसभा सत्र में पारित होगा बेअदबी के खिलाफ कानून (X)

Punjab Bhagwant Mann Govt Big Decision: पंजाब में भगवंत मान सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, पंजाब सरकार की तरफ से विधानसभा के स्पेशल सेशन में बेअदबी के खिलाफ एक कानून को पेश किया जाएगा। इस कानून को 10 और 11 जुलाई को होने वाले विधानसभा के स्पेशल सेशन में पारित किया जाएगा। इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से यह घोषणा की गई है। जिसमें बताया गया कि आगामी विधानसभा सत्र में पंजाब के लोगों की मांग पर बेअदबी के खिलाफ एक कानून को पेश किया जाएगा।

---विज्ञापन---

दोषियों को मिलेगी सख्त सजा

मालूम हो कि राज्य में काफी लंबे समय से बेअदबी के मामलों को सुलझाने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की जा रही है। अब इसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार बेअदबी की घटनाओं पर रोक लगाने और ऐसा करने वाले दोषियों को सख्त सजा देने के लिए एक नया कानून इस बार विधानसभा सत्र में पेश करेगी। मान सरकार इस कानून के साथ पंजाब के लोगों की मांग को पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें: सुखबीर बादल फिर तनखैया घोषित, श्री अकाल तख्त पटना साहिब की कार्रवाई

जल्द शुरू होगा ‘फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल’

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सीएम भगवंत मान ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर पंजाब के लोगों के लिए ‘फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल’ शुरू करने का ऐलान किया था। पोर्टल का उद्देश्य राज्य में नए व्यवसाय शुरू करने, नए प्रोजेक्ट लगाने और उद्योगों का विस्तार करना है। इस पोर्टल के जरिए इन सभी कामों को शुरू करने का पूरा प्रोसेस आसान हो जाएगा। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की मान सरकार चाहती है कि पंजाब छोड़कर गए व्यापारी वापस आएं और यहां काम करें। इससे राज्य का विकास होगा।

First published on: Jul 05, 2025 12:38 PM