Punjab Bhagwant Mann Govt: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। मान सरकार की हमेशा यही कोशिश रहती है कि पंजाब के लोगों को सरकारी सुविधाओं के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर कम से कम या फिर न ही लगाने पड़े। इसी के तहत मान सरकार ने सरकार से नागरिक (जी2सी) सेवाओं की परेशानियों को खत्म करने और सुविधाजनक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल, मान सरकार ने शासन सुधार विभाग (DGR) के पटवारियों को ई-गवर्नेंस सिस्टम में शामिल कर दिया है। इस बात की जानकारी प्रशासनिक सुधार और शिकायतें मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है।
To make G2C services hassle-free as committed by CM @BhagwantMann ji, @dgrpunjab has on-boarded Patwaris in e-governance system allowing the public to avail majority of verification services sitting at home.
---विज्ञापन---— Aman Arora (@AroraAmanSunam) July 7, 2024
ई-गवर्नेंस सिस्टम में शामिल हुए पटवारी
पटवारियों को ई-गवर्नेंस सिस्टम में शामिल करने से प्रदेश की जनता को घर बैठे ही ज्यादातर वेरिफिकेशन सर्विस की सुविधा मिलेगी। इससे लोग घर पर ही ऑनलाइन जाति, निवास, वृद्धावस्था पेंशन योजना और आय प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्र के लिए अप्लाए कर सकते हैं। मंत्री अमन अरोड़ा ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए सभी पटवारियों की लॉगइन आईडी बना दी गई है। मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पटवारियों को ऑनलाइन सिस्टम में शामिल करने से आवेदकों को वेरिफिकेशन रिपोर्ट पर पटवारी मुहर लगाने और हस्ताक्षर करवाने के लिए अब दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘इतना बिजी रहते हैं परिवार को टाइम कैसे देते हैं?’, जब पंजाब CM मान से पत्रकार ने पूछा सवाल
घर बैठे होगा वेरिफिकेशन
मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि आवेदक को अपना आवेदन जमा करने के बाद अगर उसे वेरिफिकेशन की जरूरत होगी तो संबंधित कार्यालय द्वारा आवेदन को संबंधित पटवारी को ऑनलाइन फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। अमन अरोड़ा ने आगे कहा कि यह ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम जरूरी कागजी कार्रवाई को खत्म करने के अलावा आवेदकों के बोझ को कम करने के लिए डिजाइन की गई है।