जालंधर से नरेंद्र नंदन की रिपोर्टः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को सांसद स्व. संतोख सिंह चौधरी के घर पहुंचे। संतोष सिंह चौधरी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। खड़गे ने उनकी पत्नी कर्मजीत कौर और बेटे विक्रमजीत चौधरी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
खड़गे बोले- हंसमुख स्वभाव के थे सांसद चौधरी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संतोख चौधरी और उनके परिवार ने पूरी उम्र पार्टी की सेवा की है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी संसद में उन्हें देखता उनके चेहरे पर हमेशा खुशी होती थी, मैंने कभी उन्हें निराश नहीं देखा। इस दुख की घड़ी मे भगवान उन्हें सहने की शक्ति दे। चौधरी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं। संतोख के निधन से पार्टी के साथ-साथ समाज को भी न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सांसद प्रताप बाजवा भी मौजूद रहे।
हार्ट अटैक से हुई मौत
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालधंर से सांसद संतोख चैधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनके बेटे विधायक विक्रमजीत चौधरी ने दावा किया कि उनके पिता को कोई बीमारी नहीं थी।