---विज्ञापन---

Amritsar: SSP बोले- लवप्रीत तूफान होगा रिहा, अजनाला थाने के बाहर पुलिस बल तैनात

Amritsar: अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आज भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि श्वारिस पंजाब देश के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कल यहां अपने करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया।  एसएसपी बोले- लवप्रीत को किया जाएगा रिहा अमृतसर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 24, 2023 10:20
Share :
Force Deployed In Front of Ajnala Police Station
Force Deployed In Front of Ajnala Police Station

Amritsar: अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आज भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि श्वारिस पंजाब देश के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कल यहां अपने करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। 

एसएसपी बोले- लवप्रीत को किया जाएगा रिहा

अमृतसर एसएसपी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लवप्रीत तुफान को रिहा किया जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि लवप्रीत ने जो सबूत हमारे सामने पेश किए है उसमें वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। हम इसे कोर्ट के सामने रखेंगे। हालांकि ऐहतियात के तौर पर फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

---विज्ञापन---

समर्थकों ने थाने पर किया हमला

गुरुवार को खालिस्तान समर्थक और श्वारिस पंजाब देश् समूह के स्वयंभू सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पंजाब के अमृतसर में जमकर उत्पात मचाया। अमृतपाल सिंह के समर्थक लवप्रीत तुफान की गिरफ्तारी के विरोध में खालिस्तान समर्थक थाने के बाहर जमा हो गए थे।

तलवारों, लाठियों और बंदूकों से लैस होकर आए समर्थकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस पर पथराव भी किया। अजनाला थाने में घुस गए।

बता दें कि हाल ही में अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों पर कथित तौर पर अपहरण, चोरी और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

विपक्ष के निशाने पर मान सरकार

अजनाला मामले में अब आम आदमी पार्टी की सरकार पर विपक्ष ने हमला बोला है। पूर्व सीएम केप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इससे न केवल पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है, बल्कि यह इससे कहीं अधिक गंभीर घटना है।

वहीं पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वंडिग ने कहा कि अजनाला में पुलिस स्टेशन पर कब्जे की घटना को खतरनाक बताया। उन्हाेंने कहा कि यह घटना कानून व्यवस्था की स्थिति के पूर्ण पतन को दर्शाता है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 24, 2023 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें