Amritsar: अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर आज भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि श्वारिस पंजाब देश के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कल यहां अपने करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया।
एसएसपी बोले- लवप्रीत को किया जाएगा रिहा
अमृतसर एसएसपी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लवप्रीत तुफान को रिहा किया जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि लवप्रीत ने जो सबूत हमारे सामने पेश किए है उसमें वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। हम इसे कोर्ट के सामने रखेंगे। हालांकि ऐहतियात के तौर पर फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
Punjab | Lovepreet Toofan is being released as the evidence they produced established that he was not present on the spot. We are submitting that to the court. Force deployed as a precautionary measure and the situation is under control: SSP Amritsar https://t.co/RLx8QhXYdM pic.twitter.com/K36wpLFNsL
— ANI (@ANI) February 24, 2023
---विज्ञापन---
समर्थकों ने थाने पर किया हमला
गुरुवार को खालिस्तान समर्थक और श्वारिस पंजाब देश् समूह के स्वयंभू सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पंजाब के अमृतसर में जमकर उत्पात मचाया। अमृतपाल सिंह के समर्थक लवप्रीत तुफान की गिरफ्तारी के विरोध में खालिस्तान समर्थक थाने के बाहर जमा हो गए थे।
तलवारों, लाठियों और बंदूकों से लैस होकर आए समर्थकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस पर पथराव भी किया। अजनाला थाने में घुस गए।
बता दें कि हाल ही में अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों पर कथित तौर पर अपहरण, चोरी और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
विपक्ष के निशाने पर मान सरकार
Horrific scenes coming in from Ajnala! Raiding of a @PunjabPoliceInd station is an unprecedented & alarming incident. This represents a complete collapse of law & order situation. @BhagwantMann @AAPPunjab govt has failed to judge the pulse which will have terrible consequences. pic.twitter.com/bs75H76yr0
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) February 23, 2023
अजनाला मामले में अब आम आदमी पार्टी की सरकार पर विपक्ष ने हमला बोला है। पूर्व सीएम केप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इससे न केवल पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है, बल्कि यह इससे कहीं अधिक गंभीर घटना है।
वहीं पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वंडिग ने कहा कि अजनाला में पुलिस स्टेशन पर कब्जे की घटना को खतरनाक बताया। उन्हाेंने कहा कि यह घटना कानून व्यवस्था की स्थिति के पूर्ण पतन को दर्शाता है।