---विज्ञापन---

पंजाब

कर्नल से मारपीट मामले में बड़ा एक्शन, क्या बोले लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा?

पटियाला में हाल ही में एक सैन्य अधिकारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। पुलिस पर एक कर्नल और उनके बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगा था। इस मामले के सामने आने के बाद कार्रवाई की मांग होने लगी थी। इस पर अब पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का रिएक्शन सामने आया है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 25, 2025 16:34
punjab crime news
अपनी बात रखते सेना के अधिकारी।

पंजाब के पटियाला शहर में पंजाब पुलिस के कर्मियों पर कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे के साथ मारपीट करने के आरोप लगे थे। अब हमले को लेकर पश्चिमी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं आप सबको 13 मार्च की रात को हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में बता रहा हूं। भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे पर पटियाला में एक ढाबे के बाहर पंजाब के पुलिसकर्मियों ने हमला किया था। ANI की रिपोर्ट के अनुसार वाधवा ने कहा कि सैन्य अधिकारी को चोटें लगने के बाद सिविल अस्पताल से सैन्य अस्पताल में रेफर किया गया था।

यह भी पढ़ें:हर्षिता ब्रेला केस में सुनवाई 26 मार्च तक टली, दिल्ली की बेटी की लंदन में हुई थी हत्या; जानें मामला

---विज्ञापन---

इसके बाद उनको चंडीमंदिर में कमांड अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां हालत में सुधार हो रहा है। पंजाब पुलिस ने अपने कर्मियों की इस हरकत पर खेद व्यक्त किया है। हमले में शामिल पुलिसकर्मियों की पहचान के बाद उनको सस्पेंड किया गया है। कई पुलिसकर्मियों को पटियाला जिले से बाहर स्थानांतरित किया गया है। कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एडीजीपी कर रहे जांच

मामले की जांच अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में विशेष जांच दल द्वारा की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। पंजाब पुलिस दोषी कर्मियों को दंडित करने के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से जांच करेगी। घटना को बहुत गंभीरता से लिया गया है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में माफी मांगी है और 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

---विज्ञापन---

हाई कोर्ट में दायर हुई है याचिका

बता दें कि मामले में कर्नल पुष्पिंदर सिंह ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट भी याचिका दायर की है। पुष्पिंदर सिंह ने कहा कि वे सर्विंग आर्मी कर्नल हैं और बेहद संवेदनशील पद पर तैनात हैं। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब पुलिस से सख्त लहजे में सवाल किया था कि क्या आपको पीटने का लाइसेंस मिला हुआ है? उस अफसर का नाम न्यायालय को बताएं, जिसने शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं लिया। मामले में कोर्ट ने यह भी पूछा था कि 8 दिन तक एक्शन क्यों नहीं लिया गया?

यह भी पढ़ें:9 हजार करोड़ से साफ होगी यमुना, टैंकरों के ऊपर लगेंगे GPS; दिल्ली के बजट में 4 बड़े ऐलान

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 25, 2025 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें