---विज्ञापन---

पठानकोट पुलिस ने पकड़ा मादक पदार्थों के तस्करों का गिरोह; जम्मू-कश्मीर से पंजाब तक फैला था रैकेट

Punjab News: पंजाब की पठानकोट पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच कुंख्यात तस्करों को गिरफ्तार करके 270 किलो मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसकी बाजार में लाखों रुपये कीमत बताई गई है। पठानकोट के थाना नंगल भूर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 9, 2023 18:42
Share :
Pathankot police, drug peddlers, Punjab News

Punjab News: पंजाब की पठानकोट पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच कुंख्यात तस्करों को गिरफ्तार करके 270 किलो मादक पदार्थ बरामद किया है, जिसकी बाजार में लाखों रुपये कीमत बताई गई है। पठानकोट के थाना नंगल भूर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पांचों आरोपियों की हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लुधियाना के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले सतविंदर सिंह, राकेश कुमार, तेजविंदर सिंह, गुरबाज सिंह और धर्मिंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया गया है कि सतविंदर सिंह, राकेश कुमार और तेजविंदर सिंह एक कार में थे, जबकि गुरबाज सिंह और धर्मिंदर सिंह एक ट्रक चला रहे थे।

---विज्ञापन---

पठानकोट पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि हम मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ राज्य पुलिस ने अभियान चला रखा है। हम क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जारी रखेंगे।

पुलिस ने ऐसे पकड़े आरोपी

उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका, जो एक ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही थी। दोनों गाड़ियों को रोककर पुलिस ने जांच की तो उनमें 207 मादक पदार्थ जब्त किया है। सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

---विज्ञापन---

पंजाब की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 09, 2023 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें