---विज्ञापन---

Pakistani Drone: अमृतसर में मार गिराए गए ड्रोन का चाइना कनेक्शन, फॉरेंसिक जांच में खुलासा

Pakistani Drone: अमृतसर सेक्टर में पिछले साल 25 दिसंबर को मार गिराया गया ड्रोन चीन के साथ-साथ पाकिस्तान में 28 अन्य स्थानों पर उड़ाया गया था। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मार गिराए गए ड्रोन के फॉरेंसिक विश्लेषण से ये जानकारी सामने आई है। BSF के एक सीनियर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 1, 2023 21:09
Share :
Pakistani drone, drone shot down, Indo Pak border, drug sumggle, bsf, security forces, Amritsar, Punjab

Pakistani Drone: अमृतसर सेक्टर में पिछले साल 25 दिसंबर को मार गिराया गया ड्रोन चीन के साथ-साथ पाकिस्तान में 28 अन्य स्थानों पर उड़ाया गया था। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मार गिराए गए ड्रोन के फॉरेंसिक विश्लेषण से ये जानकारी सामने आई है।

BSF के एक सीनियर अफसर ने कहा कि पिछले साल 25 दिसंबर को अमृतसर सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया था। इसके बाद ड्रोन के फॉरेंसिक जांच का आदेश दिया गया था। बता दें कि ड्रोन ने पाकिस्तान की तरफ से भारत में प्रवेश किया था। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त ड्यूटी पर सतर्क BSF जवानों ने उसे मार गिराया था।

---विज्ञापन---

11 जून को चीन के फेंग जियान में ड्रोन ने भरी थी उड़ान

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर ड्रोन ने 11 जून 2022 को चीन के फेंग जियान जिले में उड़ान भरी थी। बाद में 24 सितंबर से 25 दिसंबर 2022 के बीच इस ड्रोन ने पाकिस्तान में खानेवाल क्षेत्र में 28 बार उड़ान भरी थी। BSF ने कहा कि ड्रोन ने 25 दिसंबर 2022 को शाम करीब 7.45 बजे अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के पास भारतीय क्षेत्र में घुसा था।

और पढ़िएराजस्थान के पुष्कर में 4 मार्च से इंटरनेशनल होली महोत्सव, RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र ने लोगों को बांटे पीले चावल

---विज्ञापन---

आवाज सुनकर BSF जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे मार गिराया। ड्रोन को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए बीएसएफ मुख्यालय भेज दिया गया था। ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद अमृतसर जिले के गरिंडा पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।

ड्रोन के जरिए पाक करता है ये नापाक हरकत

बता दें कि ड्रोन के माध्यम से हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ ड्रग्स की तस्करी बीएसएफ की प्रमुख चिंता रही है। सीमा पर मौजूद BSF की टीम पाकिस्तान से आने वाले और भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले ड्रोन अक्सर मार गिराती है। कई बार ड्रोन से हथियार और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

पिछले साल BSF ने पाकिस्तान से आने वाले करीब 22 ड्रोन को मार गिराया था। बता दें कि मई 2019 में ड्रग कैरियर डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन का पहला मामला सामने आया था, तब से लेकर अब तक भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ काफी बढ़ गई है।

मार गिराए गए अधिकांश ड्रोन मेड इन चाइना

बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा है कि मार गिराए गए अधिकांश ड्रोन चीन में निर्मित होते हैं और उनकी बैटरी कराची स्थित एक कंपनी द्वारा निर्मित होती है। रिपोर्टों के अनुसार, जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के साथ चलने वाली 2,289 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 2020 में 77, 2021 में 104 और 2022 में 311 ड्रोन देखे गए थे।

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 01, 2023 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें