Kapurthala Gurdwara firing: पंजाब के कपूरथला में एक निहंग सिख ने गुरुद्वारे में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह झड़प गुरुद्वारे के मालिकाना हक को लेकर हुई। पुलिस ने फिलहाल 10 लोगों को अरेस्ट किया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 30 निहंग अभी भी गुरुद्वारे में मौजूद हैं।
बता दें कि निहंग सिख एक समूह है जिसकी स्थापना 1699 में गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा के जरिए की थी। ये निहंग सिख एक विशेष पोशाक में होते हैं। निहंग नीले वस्त्र और पगड़ी पहने होते हैं। अक्सर तलवार और भाले जैसे हथियार उनके साथ होते हैं। इससे पहले 2020 में कोविड लाॅकडाउन के दौरान पटियाला में एक निहंग ने तलवार से पुलिसकर्मी का हाथ काट दिया था।
#WATCH | Sultanpur Lodhi, Punjab: A clash erupted between Nihang Singhs and Police officials at a Gurudwara Akal Bunga in Kapurthala. Further details awaited. pic.twitter.com/mLLbYRK7vJ
— ANI (@ANI) November 23, 2023
---विज्ञापन---
खबर अपडेट की जा रही है।