---विज्ञापन---

पंजाब में बन रहा नया हाईवे; बठिंडा से चंडीगढ़ बीच सफर होगा आसान, जानिए क्या है NHAI का नया प्रोजेक्ट

New highway Built in Punjab: पंजाब में एक नया रोड प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इस रोड प्रोजेक्ट के पूरा होने से लोगों को बठिंडा से चंडीगढ़ आना-जाना बहुत आसान हो जाएगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 22, 2024 19:40
Share :
New highway Built in Punjab

New highway Built in Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर सुधारे ने के साथ- साथ राज्य के विकास पर भी काम कर रही हैं। स्कूल और अस्पताल के अलावा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग NHAI के साथ मिलकर पंजाब सरकार प्रदेश में सड़कों के नेटवर्क को भी मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब के लिए एक NHAI की तरफ से एक नया रोड प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इस रोड प्रोजेक्ट के पूरा होने से लोगों को बठिंडा से चंडीगढ़ आना-जाना बहुत आसान हो जाएगा। इसी के तहत तहत बरनाला से लेकर मोहाली आईटी सिटी तक अलग से सड़क बनाई जाएगी।

भारतमाला परियोजना का प्रोजेक्ट

जानकारी के अनुसार, यह सड़क बरनाला से मालेरकोटला-सरहिंद-मोहाली तक बनाई जाएगी। फिलहाल, सरहिंद-मोहाली रोड का निर्माण चल रहा है। जबकि जल्द ही भविष्य में सरहिंद से बरनाला सड़क का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। इससे बठिंडा से चंडीगढ़ की दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट काफी समय से रुका हुआ था, जो अब आगे बढ़ रहा है। यह सड़क बठिंडा से लुधियाना तक बन रही 6 लेन सड़क से भी जुड़ेगी। भारतमाला परियोजना के तहत NHAI की तरफ से तैयार किया गया ये प्रोजेक्ट एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा, जो चंडीगढ़ को मलेरकोटला, खन्ना बाईपास, सरहिंद और मोहाली के जरिए बरनाला से जोड़ेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब में ग्रीन एनर्जी को अपनाने की रणनीति पर हो रहा काम, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बड़ा दावा

बरनाला से चंडीगढ़ तक लिंक रोड

इस रोड प्रोजेक्ट की दूरी 110 किमी होगी। यह सड़क लुधियाना से अजमेर तक बन रहे आर्थिक गलियारे से भी जुड़ेगी। इस सड़क के बनने से बठिंडा, मुक्तसर, अबोहर के अलावा बठिंडा के रास्ते चंडीगढ़ जाने वाले राजस्थान के लोगों का समय और पैसा भी बचेगा। अभी लोगों को बठिंडा से बरनाला, संगरूर, पटियाला होते हुए चंडीगढ़ जाना पड़ता है। अगर यह सड़क बन जाती है तो लोगों को बरनाला से चंडीगढ़ तक लिंक रोड मिल जाएगी, जिसके बाद उन्हें संगरूर और पटियाला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 22, 2024 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें