Muktsar Road Accident: पंजाब में दर्दनाक हादसा हुआ है। मंगलवार की दोपहर मुक्तसर में एक बस सरहिंद नहर में गिर गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दस से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया है। घटना पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के मुक्तसर में कोटकपुरा रोड पर गांव झबेलवाली के पास निजी बस सरहिंद फीडर नहर में गिर गई। दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल भी हुए हैं, जबकि 40 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। निजी कंपनी की बस मुक्तसर से कोटकपूरा की ओर जा रही थी।
बस में सवार थे 65 यात्री
जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त बस काफी रफ्तार में थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के समय बस में करीब 65 यात्री सवार थे। दोपहर करीब एक बजे यह हादसा हुआ। मुक्तसर के पुलिस प्रमुख हरमनबीर सिंह गिल के अनुसार, नहर से आठ यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 40 यात्रियों का रेस्क्यू किया है।
बस चालक और परिचालक की जान बची
दीप बस सर्विस के मालिक हरदीप सिंह डिंपी के अनुसार, बस हादसे में बस चालक और परिचालक बच गए हैं। उन्होंने बताया कि आगे जा रही कार से टकराने से बचने के लिए बस चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो बस बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी।