अमित पांडेय, पंजाब
Punjab Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: देशभर के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली और हरियाणा के बाद अब पंजाब में भी ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ की शुरुआत होने जा रही है। कल 27 नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल योजना के तहत अमृतसर टू नांदेड़ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो धुरी से जाएगी। दोनों मुख्यमंत्री इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें करीब 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। इस योजना को 6 नवंबर को कैबिनेट से मंजूरी मिली थी। श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ की यात्रा ट्रेन से कराई जाएगी। श्री अमृतसर साहिब, श्री तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब, ज्वाला जी, मां चिंतापूर्णी, मां नैना देवी, मां वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम की यात्रा बस से करवाई जाएगी।
तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी बुजुर्गों से मिला, अपने इस बेटे को उन्होंने ख़ूब प्यार और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज 83वीं ट्रेन श्री द्वारिकाधीश जी के लिए रवाना हुई।
---विज्ञापन---दिल्ली से अब तक हमारे तक़रीबन 80 हज़ार बुज़ुर्ग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। मैं सभी की… pic.twitter.com/5orjkDzCON
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 25, 2023
83वीं ट्रेन द्वारकाधीश दिल्ली से रवाना की गई
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत शनिवार को 83वीं ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई। तीर्थयात्रियों की मंगलयात्रा के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया, जहां उनको विदा करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे। तीर्थ यात्री मुन्नी देवी शर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया और उन्होंने सबसे बुजुर्ग तीर्थ यात्री कैलाश देवी को यात्रा टिकट सौंपा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर ट्रेन लगभग हर सप्ताह तीर्थयात्रा पर जा रही है। इसी कड़ी में आज भी एक ट्रेन 780 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है। इससे पहले अभी तक 82 ट्रेन यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जा चुकी हैं और लगभग 80 हजार तीर्थ यात्री तीर्थयात्रा करके आ चुके हैं। मेरी कोशिश रहती है कि जब भी कोई ट्रेन हमारे बुजुर्गों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जाए तो उनको विदा करने के लिए उनसे मिलने आउं। इसलिए मिलने के लिए चला आया।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
अरविंद केजरीवाल ने की थी यात्रा की शुरुआत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 जुलाई 2019 को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का आगाज किया था। योजना के तहत, दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत अब तक दिल्ली के 75 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है। अब तक यह योजना दिल्ली में लागू थी, लेकिन अब भाजपा ने भी इसे अपनाते हुए हरियाणा में स्कीम लागू की।
Edited By