---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में इस पुलिस थाने के SHO पर गिरी गाज, दो युवकों की पिटाई के मामले में हुए सस्पेंड

पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ के थाना पभारी विक्रम सिंह पर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि SHO के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसको सस्पेंड कर दिया है। क्या है पूरा मामला, जानिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 6, 2025 20:36

पंजाब की मानसा पुलिस ने सरदूलगढ़ के थाना पभारी विक्रम सिंह पर मामला दर्ज कर उसको सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, जमीन विवाद को लेकर थाना पभारी और एक अन्य कर्मचारी ने मनप्रीत और उनके रिश्तेदार को थाने में बुरी तरह मार-पीट की, जिसके चलते युवक का हाथ टूट गया था। पीड़ित की पत्नी सुखविंदर कौर वार्ड नंबर 11 ने हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर गई, जिसमें हाई कोर्ट ने मानसा के एसएसपी को जवाब देने के लिए कहा था। वहीं, इस मामले को लेकर एसएसपी ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने विक्रम सिंह और एक अन्य कर्मचारी पर मामला दर्ज किया है।

पहले भी आए ऐसे कई मामले

---विज्ञापन---

आपको बता दें, इससे पहले, बठिंडा में सीआईए स्टाफ 2 की हिरासत में लिए गए युवक की मौत का मामला बेहद गंभीर था। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि युवक को प्रताड़ित किया गया। जबकि इस मामले में पुलिस ने एक पुलिस कर्मचारी समेत 3 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सबसे पहले गगनदीप सिंह को नामजद किया गया था। जिसमें बठिंडा द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें सीआईए के कुछ लोग और उसके दोस्तों पर मृतक को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही, मृतक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराने और प्रेशर डालकर उसकी हालत बदलने का भी आरोप लगाया था।

मामले की हुई जांच

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की, तो वीडियो बनाने वाले के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- पंजाब में AAP को बड़ा झटका, 2 नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

First published on: Aug 06, 2025 08:36 PM

संबंधित खबरें