---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या करने वाले आरोपी का एनकाउंटर, दूसरा गिरफ्तार

पंजाब के मानसा शहर में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात एसएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. तेजपाल अपने दो साथियों के साथ मौजूद था, तभी अज्ञात युवकों ने पहले मारपीट की और फिर गोली चला दी. घटना के बाद मानसा पुलिस ने एक आरोपी गुरसहाब सिंह का एनकाउंटर किया, जबकि दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Author By: News24 हिंदी Updated: Oct 31, 2025 22:49

पंजाब के मानसा शहर में फायरिंग की घटना हुई है. इस घटना में कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने पहले कबड्डी खिलाड़ी के साथ मारपीट की और उसके बाद उस पर गोली चला दी. वहीं हैरान करने वाला मामला यह है कि महज थोड़ी ही दूरी पर एस.एस.पी. कार्यालय है. फिर भी अज्ञात लोग इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद पुलिस ने हत्या के एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है.

मृतक की पहचान 26 वर्षीय तेजपाल सिंह, पुत्र रणधीर सिंह, निवासी गांव गिद्दड़विंडी के रूप में हुई है. तेजपाल अपने दो साथियों के साथ हरि सिंह अस्पताल रोड के पास मौजूद था, तभी कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और तेजपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ ही पलों में हमलावरों ने उस पर गोली चला दी, जिससे कबड्डी खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई.

---विज्ञापन---

पुलिस ने किया एनकाउंटर

इस मामले में आज मानसा पुलिस ने एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया. शहर वासियों ने कल 1 नवंबर को प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, जिसके चलते पुलिस ने एक आरोपी गुरसहाब सिंह रोपड़ का एनकाउंटर किया है. पता चला है कि दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मानसा के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि दोनों दोषी रोपड़ जिले से संबंधित हैं जो आज मानसा के पास घूम रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इनके कब्जे से 2 पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. एनकाउंटर के मामले में पुलिस ने एक अलग से मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब मे AAP नेता के सिर में मारी गोली, गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मानसा शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की गई थी और इसके बाद मानसा में धरना प्रदर्शन भी किया गया था.

First published on: Oct 31, 2025 06:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.