---विज्ञापन---

पराली न जलाने वाले किसानों का पंजाब विधान सभा में किया जायेगा सम्मान : कुलतार सिंह संधवां

Speaker of the Legislative Assembly Kultar Singh Sandhwan:  विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने राज्य के किसानों से क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की है। जिससे साफ- सुथरा, हरा भरा और प्रदूषण रहित वातावरण बनाया जा सके।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Nov 19, 2023 18:54
Share :

Speaker of the Legislative Assembly Kultar Singh Sandhwan: पंजाब के किसानों को धान की पराली और फसली अवशेष को खेतों में न जलाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ, ऐसे किसानों का पंजाब विधान सभा में सम्मान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि जो किसानों की  पराली को आग लगाने से पैदा होने वाले हवा और अन्य प्रदूषण को रोकने के लिए अपना योगदान देते है, राज्य सरकार उनकी तारीफ करती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सभी जिलों में इन किसानों का सम्मान करने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को ऐसे किसानों की सूची तैयार करने के लिए कहा, सूची के जरिए उनका  मान-सम्मान किया जा सके।

शुद्ध वातावरण के लिए पराली न जलायें

स. संधवां ने कहा कि पराली को आग न लगाने वाले किसानों को सम्मानित करने के लिए कृषि और अन्य सम्बन्धित विभागों के सहयोग से राज्य भर में विशेष प्रोग्राम करवाए जाएंगे और इसके साथ-साथ विधान सभा में किसानों का सम्मान किया जायेगा। कुलतार सिंह संधवां ने बताया कि पिछले साल भी पंजाब विधान सभा में किसानों का सम्मान किया गया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: बिजनौर में विवाहिता से गैंगरेप और घर में लूट का मामला निकला फर्जी, आशिक संग मिलकर बनाया था सनसनीखेज प्लान

स्पीकर स. संधवां ने कहा कि जो किसान खेतों में आग नहीं लगाते, वे किसान वातावरण को प्रदूषण की वजह से सेहत को होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचाते हैं। और खेतों की जमीन को ऊपजाउ बरकरार रख रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पराली को जलाना बंद करना होगा।

---विज्ञापन---

कुलतार सिंह संधवां ने किसानों से अपील की है, कि वे अपने गावों के खेतों में आग लगाने को मना करे। जिससे दूसरों को भी उनकी इस अमल से सीख मिल सके, जो न सिर्फ वातावरण बल्कि जमीन की उपजाऊ शक्ति के साथ-साथ मानवीय सेहत के लिए भी बहुत बेहतर होगा।

यह भी पढ़े: UP Police के ‘एनकाउंटर एक्शन’ के बाद सुधरे नहीं मनचले, महाराजगंज में युवती पर किया Acid Attack

अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील

विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने राज्य के किसानों से क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील भी की है। जिससे साफ- सुथरा, हरा भरा और प्रदूषण रहित वातावरण बनाया जा सके। संधंवा ने किसानों को आधुनिक तकनीक वाली मशीनों की मदद से गेहूं की फसल की बुवाई करने के लिए भी प्रेरित किया। संधंवा ने कहा कि कृषि अधिकारी पंजाब भर में इन मशीनों के बारे किसानों को बता रहे है।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Nov 19, 2023 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें