Punjab Jalandhar Girl Sonali Kaul Success Story: पंजाब के जिला जालंधर के कस्बा आदमपुर के पास गांव झंडू सिंघा से निकलकर एक बेटी ने अपने सपनों को उड़ान दी और जज बनकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का नाम लड़की ने परिवार का नाम रोशन कर दिया।
सोनाली कौल अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटी है। सबसे पहले उसने वकालत शुरू की और अब वह जज बन गई है। सोनाली परिवार में सबसे छोटी है और उससे प्रेरित होकर उसकी 4 बड़ी बहनों और भाई ने भी वकालत की पढ़ाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कभी देश से निकाले गए थे, आज दुनिया में सबसे अमीर, कौन हैं Bernard Arnault, जो फैशन इंडस्ट्री के गॉडफादर
दादा का सपना साकार किया
सोनाली कौल के जज बनने के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है और लोग उनको बधाई देने आ रहे हैं। जज बनने के बाद सोनाली ने कहा कि उसके दादा का सपना था। वे कहते थे कि बेटियों पढ़ लिखकर अपने पैरों खड़े होना। आत्मनिर्भर बनना, तभी आगे वाले परिवार इज्जत देंगे।
वे चाहते थे कि वह पढ़ लिखकर परिवार का नाम रोशन करे और आज जज बनने के बाद उनका सपना पूरा हो गया है। सोनाली के पिता अनिल कौल का कहना है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके घर सोनाली जैसी बेटी पैदा हुई। भगवान उसे खुश रखे।
यह भी पढ़ें: ताने सुने, पर हारा नहीं और 10वीं पास ने खड़ी कर दी 4 करोड़ की कंपनी, आप भी आजमा सकते तरीका
बधाई देने वालों का तांता लगा
सोनाली से प्रेरित होकर वकील बनी उसकी बड़ी बहन सोनालिका ने कहा कि मैं पहले स्पोर्ट्स कोटे में 12वीं करके हटी थी। सोनाली से प्रेरित होकर मैंने भी अपने पिता को कहा कि आप मुझे भी वकालत की पढ़ाई शुरू करवाएं और पिता अनिल तुरंत मान भी गए। अब सभी भाई बहनों ने वकालत शुरू कर दी है।
सोनाली के जज बनने के बाद घर में रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है और सब उनको बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर रिश्तेदार चरणजीत राय और गुरदेव सिंह ने बताया कि हमारी भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं कि परिवार की बेटी जज बनी है।