---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब दहलाने की साजिश नाकाम, 13 आतंकी गिरफ्तार; हथियारों का जखीरा बरामद… मास्टरमाइंड कौन?

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विदेश समर्थित 2 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 4 आतंकियों की पहचान उजागर की है, जो विदेश में बैठे मास्टरमाइंड के इशारे पर काम कर रहे थे। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 19, 2025 18:00
Punjab Crime News
मामले की जानकारी देते डीजीपी।

नरेंद्र नंदन, जालंधर

पंजाब पुलिस ने 2 खुफिया अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 13 आतंकी गिरफ्तार किए हैं, जिनसे भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पहले मामले में जालंधर सीआईए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जतिंदर उर्फ ​​हनी, जगजीत उर्फ ​​जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) के तौर पर हुई है। आरोपियों के खिलाफ एसएसओसी अमृतसर में यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरे मामले का मास्टरमांइड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता होशियारपुर निवासी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘NIA जांच की मांग क्यों नहीं की…’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के हिंदू संगठन, ममता सरकार पर लगाए ये आरोप

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 आरपीजी (एक लॉन्चर), 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 हैंड ग्रेनेड, रिमोट कंट्रोल के साथ 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन बरामद किए हैं। मामले की जानकारी देते हुए फ्रांस बेस्ड 𝐁𝐊𝐈 के साथ आरोपी के लिंक सामने आए हैं। दूसरे मामले में एक नाबालिग समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मॉड्यूल को पाक स्थित हरविंदर रिंदा से जुड़ा जसविंदर मन्नू अगवान संचालित कर रहा है। यह आतंकी मूल रूप से गुरदासपुर का रहने वाला है, जो ग्रीस से गिरोह संचालित कर रहा है।

---विज्ञापन---

खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तारियां

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 आरपीजी लॉन्चर, 2 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 10 कारतूस, 3 वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ बटाला में यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह पंजाब में शांति और स्थिरता को निशाना बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है। ये आतंकी पंजाब का माहौल खराब करना चाहते थे। खुफिया इनपुट के आधार पर गिरफ्तारियां की हैं।

क्या पश्चिम बंगाल में लगना चाहिए राष्ट्रपति शासन?

View Results

यह भी पढ़ें:‘गुंडे आग में घी…’ अखिलेश यादव के आगरा दौरे पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, पलटवार कर लगाए ये आरोप

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 19, 2025 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें