---विज्ञापन---

पंजाब

‘हिम्मत है तो भारत आकर दिखाए’, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी को पंजाब पुलिस की चुनौती

जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर ग्रेनेड हमले के मामले में शहजाद भट्टी ने पुलिस अधिकारियों पर विवादित टिप्पणी की। इस DIG ने उसे चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो भारत आकर दिखाओ, फिर बताएंगे।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 4, 2025 21:29

पंजाब के जालंधर के रायपुर रसूलपुर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी लगातार सोशल मीडिया के जरिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विवादित बयान दे रहा है। हाल ही में शहजाद भट्टी ने जालंधर के एसएसपी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद अब डीएसपी सुरिंदर धोगड़ी के संबंध में भी उसने विवादित टिप्पणी की है। इस दौरान जब रोजर संधू ने उससे पाकिस्तान का पता पूछा तो शहजाद भट्टी ने रावलपिंडी का पता बताया।

इस मामले को लेकर डीआईजी नवीन सिंगला का बड़ा बयान सामने आया है। डीआईजी ने बताया कि ग्रेनेड अटैक मामले में सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी आरोपी ग्रेनेड उपलब्ध कराने और पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। डीआईजी ने बताया कि जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रेनेड मामले में चार्जशीट दाखिल कर सभी को सजा दिलवाई जाएगी।

---विज्ञापन---

पंजाब पुलिस ने दी चुनौती

वहीं, एसएसपी और डीएसपी को लेकर शहजाद भट्टी द्वारा की गई टिप्पणियों पर डीआईजी ने कहा कि विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से पुलिस प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, “अगर शहजाद भट्टी में हिम्मत है, तो वह भारत आकर दिखाए, फिर पुलिस उसे बताएगी कि वह क्या कर सकती है।”

---विज्ञापन---

बार-बार अलग पता रहा जशपाल भट्टी

रावलपिंडी का पता बताने को लेकर डीआईजी ने कहा कि इस पते को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, क्योंकि शहजाद भट्टी बार-बार अलग-अलग पते बता रहा है। हाल ही में उसने रोते हुए वीडियो में कहा था कि पंजाब पुलिस की कार्रवाई के कारण उसके फॉलोअर्स कम हो गए हैं और वह बर्बाद हो रहा है। वहीं, शहजाद भट्टी द्वारा ड्रोन के माध्यम से दोबारा ग्रेनेड हमला करने की धमकी को लेकर डीआईजी ने कहा कि उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : नशा तस्करों को CM भगवंत मान की चेतावनी, बोले- नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे!

इससे पहले भारत में शहजाद भट्टी का सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर दिया गया था। उसने एक यूट्यूबर के घर पर बम फेंकने के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी खुद ली थी। यह हमला 16 मार्च को जालंधर देहात के रायपुर रसूलपुर इलाके में हुआ था।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 04, 2025 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें