---विज्ञापन---

पंजाब

जालंधर ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी हैरी की मां बोली- मेरे बेटे को फंसाया जा रहा

पंजाब में पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की कोठी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस मामले में आरोपी रविंदर कुमार उर्फ हैरी को गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में हैरी की मां ने मीडिया से इस हमले के बारे में बात की है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 10, 2025 12:58
Jalandhar grenade attack

(नरेंद्र नंदन, जालंधर): पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हमला हुआ। यह हमला  7 अप्रैल की रात 1.30 बजे ग्रेनेड से किया गया। इस मामले में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने रविंदर कुमार उर्फ हैरी और सतीश उर्फ काका को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, गिरफ्तार आरोपी हैरी की मां और पड़ोसी मीडिया के सामने आए, जहां उन्होंने बेटे को फंसाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटा वारदात के समय घर पर ही मौजूद था। उनका कहना है कि उस रात जब वह घर आया, तो एकदम नॉर्मल था, अगर उसने कुछ किया होता, तो कुछ टेंशन तो नजर आती।

हैरी की मां ने क्या कहा?

हैरी की मां बबली ने हमले में बेटे की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उसे (हैरी) रात को भतीजे सतीश ने फोन किया था, यह फोन रिक्शा में बैठी सवारी के फोन से किया गया था। उन्होंने बताया कि सतीश के पास फोन नहीं है। सतीश ने कहा था कि उसके रिक्शा में सवारी बैठी है, जिसके पास कोई भी पैसे नहीं हैं। इसी के लिए सतीश ने हैरी से अपने गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करवा कर एटीएम से निकलवाने की बात कही। बबली ने कहा कि ‘तभी उनका बेटा पैसे निकलवा कर घर 12:00 के करीब वापस आ गया था।’ उन्होंने कहा कि ‘पूरी रात बेटा घर पर ही मौजूद रहा, जिसके बाद 8 अप्रैल सुबह जब पुलिस घर पर पहुंची।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पंजाब में सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, गांव में झगड़ा सुलझाने गए थे

घर लौटा तो खुश था हैरी- बबली

इस दौरान पुलिस ने कहा कि ‘सिर्फ ऑटो रिक्शा वाले को पकड़वा दो, तभी आपके बेटे को छोड़ जाएगा।’ हैरी की मां का कहना है कि ‘जब उनका बेटा रात को घर पर वापस आया, तो वह बिल्कुल खुश था। उसके उसके चेहरे पर टेंशन नहीं थी, अगर कोई बात होती तो वह हमेशा शेयर कर लेता था। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी स्पेशल अर्पित शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुष्टि की थी। आरोपियों की पहचान गढ़ा के रहने वाले हैरी और भार्गव कैंप के रहने वाले सतीश उर्फ काका के रूप में की गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: धान की खेती के बारे में किसानों को जागरूक करेगी पंजाब सरकार, 12 अप्रैल से शुरू होगी ये मुहिम

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 10, 2025 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें