---विज्ञापन---

जालंधर में 2 बच्चों समेत 5 लोग जिंदा जले; घर में फ्रिज का कंप्रेशर फटने से लगी आग

Jalandhar five people burnt alive: पंजाब के जालंधर में एक घर में आग लगने से 5 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल है। कंप्रेशर की गैस गली में भी फैल गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों को आगू पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक महिला आग से बच गई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 08:58
Share :
Jalandhar Blast, Punjab News, Jalandhar News

Jalandhar five people burnt alive: पंजाब में बड़ा हादसा हुआ है। जालंधर शहर के अवतार नगर की गली नंबर 12 में एक घर में आग लग गई। जिसके कारण 2 बच्चों समेत 5 लोग जिंदा जल गए। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग फ्रिज का कंप्रेशर फटने के कारण लगी। मृतकों में घर का मालिक शामिल है। आग के कारणों के बारे में प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।

आग लगने के समय घर की बुजुर्ग बलबीर कौर बाहर बैठी थी। जिसके कारण वह बच गई। मृतकों की पहचान यशपाल घई, मंशा, दीया, अक्षय और रूचि के तौर पर हुई है। यशपाल का बेटा इंद्रपाल भी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे लुधियाना के डीएमसी रेफर किया गया है। मृतक यशपाल के भाई राज घई ने बताया कि 7 महीने पहले ही परिवार ने डबल डोर फ्रिज खरीदा था।

---विज्ञापन---

परिवार को नहीं मिला भागने का मौका

देर रात उसमें जोरदार धमाका हुआ, जिसके कारण आग लग गई। जिसके कारण उनके 65 साल के भाई को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। उनके साथ में बेटे और बहू के अलावा दो बच्चियां भी चपेट में आ गईं। उनकी बुजुर्ग भाभी आग के समय घर से बाहर बैठी थीं, जिसके कारण वे बच गईं। ब्लास्ट के बाद गली में भी गैस फैल गई। जिसके कारण फायर कर्मियों को काफी मशक्कत आग बुझाने के लिए करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें-चीन के अस्पतालों में बंद हो रहे मैटरनिटी वार्ड, बर्थ रेट में लगातार गिरावट के ये हैं कारण

---विज्ञापन---

आग की सूचना के बाद दो दमकल वाहन मौके पर आए। लेकिन बाद में और गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलानी पड़ीं। इसके बाद घर से लोगों को निकाला गया। अस्पताल में पहले 3 लोगों को मृत घोषित किया गया। दो सदस्यों को परिजन निजी अस्पताल लेकर गए थे। जहां पर इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद कई पार्टियों के नेता भी मौके पर पहुंच गए।

भीड़भाड़ वाले इलाके में है घर

जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल मौके पर परिवार को सांत्वना देने आए। जालंधर के सांसद सुशील रिंकू ने भी परिवार को सांत्वना दी। जालंधर कांग्रेस के विधायक राजिंदर बेरी ने भी मृतकों के परिजनों से भेंट की। ये मकान 15 मरले का है, जो काफी भीड़भाड़ वाले इलाके में है।

बताया जा रहा है कि घर के लोग आग लगने से पहले क्रिकेट मैच देख रहे थे। अचानक धमाका हो गया। कुछ ही पलों में आग लग गई। गैस की गंध के कारण परिवार के लोग बेहोश हो गए। इसके बाद आग की चपेट में आ गए। ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 09, 2023 08:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें