---विज्ञापन---

पंजाब

जालंधर में किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे

जालंधर में पुलिस और किसाने आमने-सामने आ गए। किसानों ने आज जालंधर में मंत्री के घर का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी। फिलहाल मंत्री के घर के बाहर किसान 3 बजे तक धरना देंगे।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 31, 2025 14:43
Jalandhar farmers protest police clash
Jalandhar farmers protest police clash

नरेंद्र नंदन, जालंधर

पंजाब के जालंधर में आज किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। किसान शंभू बाॅर्डर खाली करवाए जाने के बाद से ही नाराज चल रहे हैं। ऐसे में आज किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जालधंन में कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के घर घेराव की कोशिश की गई। इस दौरान किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग उखाड़ दी। पुलिस और किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। आज सुबह 12 बजे किसान तय समय के अनुसार मंत्री के घर की ओर बढ़ना शुरू हो गए थे।

---विज्ञापन---

3 बजे तक मंत्री के घर के बाहर धरना देंगे किसान

किसान जब आगे बढ़े तो पुलिस ने उनको रोकना चाहा। मगर किसान जबरदस्ती आगे बढ़ गए। इसके बाद किसानों ने मंत्री मोहिंदर भगत के घर बाहर धरना लगा दिया है। नाराज किसान अपनी मांगों को लेकर 3 बजे तक मंत्री के बाहर बैठे रहेंगे। किसान नेता ने बताया कि हम शांतिपूर्ण ढंग से यहां पर धरना प्रदर्शन करने आए थे लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा हमारी महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की गई है। हमारे साथ भी धक्का मुक्की की गई है। हमारा यह चार घंटे का धरना प्रदर्शन है अगर हमें शांतिपूर्ण ढंग से यह धरना प्रदर्शन न करने दिया गया तो हम लोग यहां पर पक्के तौर पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ेंः जालंधर में अंबेडकर की मूर्ति पर खालिस्तानी स्लोगन, आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर कही ये बात

---विज्ञापन---

बता दें कि किसानों ने 13 फरवरी 2024 को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच का ऐलान किया था। इसके बाद किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने शंभू और खनौरी बाॅर्डर पर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान किसानों ने 4 बार कोशिश की लेकिन हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के आगे उनकी एक नहीं चली। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर और लाठीचार्ज कर भगा दिया।

19 मार्च की कार्रवाई से नाराज हैं किसान

चंडीगढ़ में पिछले दिनों केंद्र के साथ मीटिंग अफसल होने के बाद पुलिस ने किसानों को अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ 19 मार्च को किसानों को खदेड़ कर बाॅर्डर को आम लोगों के लिए खुलवा दिया था। इसके अलावा किसानों के द्वारा लगाए गए शेड समेत पक्के प्रबंध भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिए गए थे। वहीं हरियाणा पुलिस ने शंभू बाॅर्डर पर कार्रवाई करते हुए सभी अस्थायी निर्माण ध्वस्त कर दिए थे। इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार करीब 800 पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया था।

ये भी पढ़ेंः ड्रग तस्कर महिला पर टूटा प्रशासन का कहर, बुलडोजर लेकर पहुंचे SSP

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 31, 2025 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें