पंजाब के जालंधर के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई कम होने से 3 पेशेंट्स की मौत हो गई है। यह घटना बीती रात हुई। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई में कमी होने से यह हादसा हुआ। पंजाब के जालंधर सिविल अस्पताल में 3 मरीजों की मौत पर सीएमओ डॉ. विनय कुमार ने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण ऑक्सीजन की सप्लाई थोड़ी कम हो गई थी।
बैकअप सिलेंडर तुरंत ही शुरू कर दिए गए थे। तकनीकी खराबी को भी ठीक कर लिया गया था। यह सब 5 से 10 मिनट के अंदर हुआ। इस मामले में मरने वाले तीनों मरीज गंभीर हालत में थे। उनकी मौत इस मामले के बाद अलग-अलग कारणों से हुई।
#WATCH | Jalandhar, Punjab | On the death of three patients in Jalandhar Civil Hospital, CMO Dr Vinay Kumar said, “There was a technical fault due to which oxygen supply reduced a bit. Backup cylinders were started immediately. The technical fault was also rectified… pic.twitter.com/jPaXWzLVPy
— ANI (@ANI) July 27, 2025
---विज्ञापन---
कब हुई घटना?
यह घटना बीती रात हुई। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई में बदलाव आने पर हुआ। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने घटना के बाद अस्पताल का दौरा कर जांच के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, ये मरीज आईसीयू में थे और उनकी हालत गंभीर थी। इस हादसे में मौतें एक साथ नहीं हुईं हैं। ये एक के बाद एक, 10-15 मिनट के बाद हुईं। एक मरीज के फेफड़ों में जमाव था, तो दूसरे के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और तीसरा नशे का आदी था। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच का आश्वासन देकर कहा कि चंडीगढ़ से डॉक्टरों की एक टीम जांच करेगी।
मामले पर क्या बोले CMO
सीएमओ डॉ. विनय कुमार ने बताया कि एक छोटी सी तकनीकी खराबी के कारण ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी आई। इस मामले में बैकअप सिलेंडर तभी शुरू कर दिए थे। उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल घटनास्थल पर मौजूद थे, उन्होंने जांच के लिए समिति गठित की है। समिति की रिपोर्ट से सही कारण का पता चलेगा। अगर मौतें किसी की भी गलती से हुई हैं, तो जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें- Punjab News: BSF ने गिराए 6 पाकिस्तानी ड्रोन, 2 जिलों में कार्रवाई, एक किलो हेरोइन जब्त