Chandigarh Ambala Holi Special Train: होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ और अंबाला कैंट से 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इनमें चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन, जबकि अंबाला कैंट से मऊ और गोरखपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेन के डिब्बों के नंबर बढ़ाए जा सकते हैं। पहली ट्रेन नंबर 04504 चंडीगढ़ से 6 मार्च को रात 11:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन नंबर 04503 गोरखपुर से रात 10:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
अंबाला कैंट-मऊ स्पेशल ट्रेन
7 मार्च को अंबाला कैंट से मऊ के लिए स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 05302 शुक्रवार रात 1:40 बजे अंबाला कैंट से रवाना होगी और रात 11:30 बजे मऊ पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05301 मऊ से सुबह 4 बजे रवाना होगी।
8 ट्रेनों को किया गया कैंसिल
वहीं, बटाला जंक्शन पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग के काम को ध्यान में रखते हुए 8 ट्रेनों को 10 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इनमें अमृतसर-पठानकोट 54611, पठानकोट-अमृतसर 45614, अमृतसर-पठानकोट 14633, पठानकोट-अमृतसर 54616, पठानकोट-वेरका 74674, वेरका-पठानकोट 74673 शामिल हैं।
इसी तरह अमृतसर-कादियां 74691 और कादियां से अमृतसर 74692 को 4 से 12 मार्च तक कैंसिल कर दिया गया है। जबकि अमृतसर से पठानकोट जाने वाली ट्रेन 74671 7 से 9 मार्च तक अमृतसर से 50 मिनट देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही 5 से लेकर 10 मार्च तक ट्रेन 18101 और 18309 टाटानगर सबलपुर जम्मू तवी तथा 8 से लेकर 13 मार्च तक ट्रेन 18102 व 18310 जम्मू तवी टाटानगर सबल के रूट में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें- नहीं बदलेगा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष, भूपेश बघेल बोले- इन पर हाईकमान को भरोसा