---विज्ञापन---

पंजाब

जालंधर में हिट एंड रन…शिवसेना नेता की बेटी ने सड़क किनारे खड़े युवक को उड़ाया

Hit & Run Case in Jalandhar Shiv Sena Leader Daughter Involved: घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Oct 25, 2023 17:41

Hit & Run Case in Jalandhar Shiv Sena Leader Daughter Involved: पंजाब के जालंधर से एक बड़ा हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जिसका आरोप शिवसेना के एक नेता की बेटी पर लगा है। इस हिट एंड रन का मामले घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि घायल व्यक्ति को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से उसके परिजनों ने काफी हंगामा किया। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि हादसे की सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो गांव कंगसाबू का रहना वाला है। मृतक के दोस्त ने बताया कि 22 अक्तूबर को सुबह 4.30 बजे उनके गांव कंगसाबू में एक कार्यक्रम था। उस दिन राकेश कुमार बस स्टैंड के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार एक्टिवा चला रही लड़की ने पीछे से उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में एक और लड़का घायल हुआ है उसे भी काफी चोटे आई हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Punjab AQI: पराली ने जहरीली की हवा, सभी 14 जिलों में हालात खराब, 3 शहरों के लिए अलर्ट

शिव सेना नेता की बेटी

मृतक के मामा जगतार चाहल ने बताया कि उन्हें जांच के दौरान पता चला कि तेज रफ्तार में एक्टिवा चलाने वाली लड़की का नाम रीमा थापड़ है। रीमा थापड़ शिव सेना प्रधान नरिंद्र थापड़ की बेटी है। उस दिन रीमा अपने दोस्त के साथ घर से भाग कर जा रही थी, तभी बस स्टैंड के पास उसने राकेश को टक्कर मार दी।

---विज्ञापन---

पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने सबसे घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद हादसे के संबंध मे FIR दर्ज कर ली, और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एक्टिवा चलाने वाली लड़की की पहचान रीमा थापड़ के रूप में हुई है जो नरिंदर थापड़ की बेटी है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 25, 2023 05:36 PM
संबंधित खबरें