---विज्ञापन---

पंजाब

बिक्रम सिंह मजीठिया को नहीं मिलेगी Z प्लस सुरक्षा, हाई कोर्ट ने पंजाब पुलिस को दिए ये निर्देश

पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 मई की तारीख तय की गई है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर समीक्षा करे और बाद में न्यायालय को इसकी जानकारी दी जाए। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 24, 2025 16:15
Punjab News

शिअद नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा के मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। इस दौरान मजीठिया के वकील की दलीलों पर हाई कोर्ट ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया। हाई कोर्ट ने मजीठिया को फिलहाल जेड प्लस सुरक्षा देने इनकार कर दिया है। उनकी सुरक्षा को फिर से रिव्यू करने के लिए पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। हाई कोर्ट ने एडीजीपी को खुद इस मामले में सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा। ADGP सुरक्षा की जांच करेंगे, केंद्र से भी इनपुट ले सकते हैं। पंजाब के पुलिस प्रमुख हाई कोर्ट को इसकी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें:G7 का इकलौता देश, जिसने पहलगाम आतंकी हमले पर नहीं दिया रिएक्शन; सवालों के घेरे में चुप्पी

---विज्ञापन---

इसके बाद हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 मई की तारीख मुकर्रर की है। इससे पहले अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी। इसके बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मजीठिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। मजीठिया ने वीडियो शेयर कर सीएम भगवंत सिंह मान पर निशाना साधा था। मजीठिया ने कहा था कि उनके खिलाफ ड्रग्स मामले को लेकर बनाई गई विशेष जांच समिति (SIT) की अध्यक्षता खुद मान को करनी चाहिए। एसआईटी के मेंबर्स के तौर पर विजय नायर और वैभव कुमार को लेना चाहिए।

सुखबीर बादल ने साधा था निशाना

मजीठिया की सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल ने भी निशाना साधा था। बादल ने कहा था कि मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा वापस लेना गलत है। मामले में उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरा था। बादल ने कहा था कि शिअद नेतृत्व के खिलाफ यह फैसला आप के खतरनाक और घातक इरादों की पुष्टि करता है। मजीठिया को ड्रग्स मामले में झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने एसआईटी प्रमुख को बदलने पर भी सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें:चीख पुकार के बीच निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी, पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 24, 2025 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें