---विज्ञापन---

गद्दारी! बेटी की शादी में पैसा लिया, 5 साल टरकाया, अब ठेंगा दिखाया, दोस्त ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Friend betrayed Friend in Ludhiana: पंजाब के लुधियाना से दोस्त के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को दोस्त को बेटी की शादी के लिए उधार पैसे देना काफी भारी पड़ गया। बेटी की शादी को 5 साल पूरे होने बाद भी जब पैसे वापस नहीं मिले। जिसके बाद ये […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 9, 2023 19:34
Share :

Friend betrayed Friend in Ludhiana: पंजाब के लुधियाना से दोस्त के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को दोस्त को बेटी की शादी के लिए उधार पैसे देना काफी भारी पड़ गया। बेटी की शादी को 5 साल पूरे होने बाद भी जब पैसे वापस नहीं मिले। जिसके बाद ये मामला सीधे कोर्ट में गया, जहां कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस होने केस दर्ज किया गया। कोर्ट ने आरोपी को तरीख पर पेश होने के लिए भगोड़ा घोषित कर दिया।

साल 2017 में लिये थे पैसे 

पीड़ित ने बताया कि रवि कुमार ने बताया कि वो टिब्बा रोड के रहने वाले है। साल 2017 में दोस्त परषोतम और उसकी पत्नी अनीता ने उनसे बेटी की शादी में मदद के लिए कुछ पैसे उधार मांगे थे। दोस्त की मदद की करते हुए रवि कुमार ने परषोतम और उसकी पत्नी अनीता को 3.53 लाख रुपए नकद उधार दिए। उस दौरान परषोतम ने सिक्योरिटी के तौर पर रवि कुमार को खुद का साइन किया हुआ एक बैंक चेक दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अनोखी चोरी! जालंधर में युवक ने चुराई ऐसी चीज, लोगों ने हाथ-पैर बांध काट दिए मूंछ और बाल

कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

रवि कुमार ने आगे कहा कि परषोतम की बेटी की शादी को 5 बीत गए लेकिन उसने पैसे वापस देने का नाम लिया। तंग आकर रवि कुमार ने सिक्योरिटी के तौर रखा परषोतम के चेक को बैंक में डाल दिया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ित रवि कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले की पूरी सुनवाई की और आरोपी परषोतम और उसकी पत्नी अनीता को लगातार कोर्ट में पेश न होने की वजह से भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके अलावा दोनों के खिलाफ चेक बाउंस होने केस भी दर्ज किया गया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 09, 2023 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें