---विज्ञापन---

पंजाब से सेहत का गुरुमंत्र सीखेंगे 40 देश, ‘आम आदमी क्लीनिक’ को समझने में दिखाई दिलचस्पी

Forty countries will learn Gurumantra of health from Punjab: भगवंत मान की सरकार में 40 देशों ने पंजाब आकर 'आम आदमी क्लीनिक' देखने और समझने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 21, 2023 20:27
Share :

Forty countries will learn Gurumantra of health from Punjab: पंजाब सरकार के स्वास्थ्य सेवा मॉडल ‘आम आदमी क्लीनिक’ को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिल गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि 40 देशों ने पंजाब आकर आम आदमी क्लीनिक देखने और यह समझने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है कि मरीजों को 84 आवश्यक दवाएं और 40 से अधिक चिकित्सा परीक्षण कैसे प्रदान किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें – पंजाब के कैबिनेट मंत्री मीत हेयर को झटका; चेतन सिंह को मिला एक और विभाग, गुरमीत के पास बची सिर्फ एक जिम्मेदारी

---विज्ञापन---

केंद्र सरकार को लिखा पत्र

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अगर 40 देशों के प्रतिनिधि हमारे स्वास्थ्य देखभाल मॉडल को अपने देशों में अपनाने के लिए यहां आना चाहते हैं, तो केंद्र सरकार को भी हमारा समर्थन करना चाहिए और लोगों के कल्याण के लिए फंड जारी करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार ने आम आदमी क्लीनिक को राज्य योजना मानने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है, जिसमें यह आश्वासन दिया गया है कि राज्य सरकार इस योजना के लिए आयुष्मान फंड का उपयोग नहीं करेगी।

100 आम आदमी क्लीनिक खोलने की तैयारी

उन्होंने कहा कि लोगों के लिए 100 और आम आदमी क्लीनिक खोलने की तैयारी है, जबकि मुख्यमंत्री ने होशियारपुर, पठानकोट और गुरदासपुर समेत स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित कंडी इलाकों में 70 और आम आदमी क्लीनिक स्थापित करने को हरी झंडी दे दी है। बलबीर सिंह ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने दवाएं खरीदने की भी मंजूरी दे दी है और इससे किसी को भी निजी फार्मेसियों से दवाएं नहीं खरीदनी पड़ेंगी।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर 550 करोड़ रुपये खर्च

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि जिला, उप-विभागीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) सहित लगभग 40 माध्यमिक देखभाल स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करने के लिए 550 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सभी अस्पतालों की उन्नत इमारतें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू), वेंटिलेटर, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि सहित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होंगी और लोगों को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 21, 2023 08:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें