Ludhiana bypoll 2025: पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस बीच आयोग ने वोटिंग से पहले ओपिनियन पोल दिखाने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने कई यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आयोग ने रिप्रेजेंटेटिव ऑफ पब्लिक एक्ट 1951 की धारा 126 और बीएनएस 2023 की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नियमों के अनुसार चुनाव प्रचार खत्म होने के 48 घंटे तक कोई ओपिनियन पोल नहीं दिखाया जा सकता है।
चुनाव आयोग के नए नियमों के अनुसार अब वोटिंग से 48 घंटे पहले तक ही ओपिनियन पोल दिखाए जा सकते हैं। इससे पहले यह नियम था कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी ओपिनियन पोल दिखाए जा सकते थे।
किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?
बता दें कि उपचुनाव के लिए प्रचार मंगलवार शाम को 5 बजे खत्म हो गया था। ऐसे मे कल यानी 19 जून को इस सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे मतदान होगा। मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। उपुचनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में सरकार चला रही आप ने इस चुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा पर दांव खेला है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को और बीजेपी ने जीवन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी।
ये भी पढ़ेंः कौन हैं यूट्यूबर दीपिका लूथरा? कमल भाभी के बाद जिसे मिली मारने की धमकी
बीजेपी-आप ने झोंकी ताकत
बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी उम्मीदवार के लिए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, भाजपा नेता तरुण चुघ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ समेत कई नेताओं ने प्रचार किया। वहीं आप के लिए भी यह सीट साख का सवाल बन गई है। क्योंकि यह सीट आप के पास थी, ऐसे में अगर यह सीट आप गंवाती है तो उसके लिए यह बड़ा नुकसान होगा।
ये भी पढ़ेंः Ludhiana West By-election 2025: उपचुनाव में आप-भाजपा में सीधी टक्कर, कांग्रेस पिछड़ी