---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब सरकार की सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए खास योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

Punjab Farishtey Scheme: पंजाब सरकार की फरिश्ते योजना से सड़क दुर्घटना पीड़ितों को तुरंत मदद मिल सकेगी। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को कानूनी परेशानी नहीं होगी और उन्हें अवार्ड किया जाएगा।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Nov 15, 2024 17:03
Punjab Farishtey Scheme
Punjab Farishtey Scheme

Punjab Farishtey Scheme: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के विकास साथ-साथ प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने का भी काम कर रही है। इसी के तहत पंजाब के लोगों की सुरक्षा के लिए मान सरकार ने प्रभावी नीतियां लागू की हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार फरिश्ते योजना संचालित कर रही है।

पंजाब में सफर के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में घायलों को समय से इलाज मिले, इसके लिए मान सरकार प्रतिबद्ध है। अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान पुलिस की कार्रवाई और कानूनी पचड़े के डर से लोग घायलों की मदद करने से कतराते हैं। जबकि समय से इलाज मिलने पर घायल हुए व्यक्ति की जान बच सकती है।

---विज्ञापन---

फरिश्ते योजना के तहत सरकार ने सड़क दुर्घटना के दौरान आम लोगों को आगे आकर दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने और उनकी जान बचाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पंजाब में सड़क दुर्घटना में घायल को समय से अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को कानूनी उलझनों और पुलिस पूछताछ से छूट दी गई है।

इसके साथ ही 2,000 रुपये नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित भी किया जा रहा है। इस योजना के सफल संचालन के लिए मान सरकार ने 20 करोड़ रुपये के आरंभिक बजट का आवंटन किया है।

---विज्ञापन---

अस्पतालों में मिल रहा इलाज

फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज कराने के लिए पूरे पंजाब में 384 से अधिक निजी और सरकारी अस्पतालों को रजिस्टर्ड किया गया है। इन अस्पतालों में घायलों को तत्काल इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।

इसके साथ ही पंजाब में ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ का गठन किया गया है। सड़क सुरक्षा फोर्स ने पंजाब में सड़क हादसों में घायल सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। साथ ही उन्हें इलाज के लिए समय से अस्पताल पहुंचाया है।

फरिश्ते योजना में तकनीक का इस्तेमाल

पंजाब में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए आसानी से लिस्टेड अस्पतालों का पता चल सके, इसके लिए तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस के ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा विंग ने राज्य स्वास्थ्य एजेंसी और मैप माय इंडिया के सहयोग से मैपल्स मोबाइल ऐप का उपयोग कर रही है।

इस ऐप में इलाज के लिए लिस्टेड अस्पतालों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, ताकि आसानी से इन अस्पतालों तक पहुंचा जा सके। सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल मदद और मानव सुरक्षा के लिए बनाई गई नीतियों से पंजाब में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 25% की कमी आई है। साथ ही समय से अस्पताल पहुंचाकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है।

ये भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री भगवंत मान का ये खास प्रयास ला रहा रंग, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में भारी कमी!

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 15, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें