---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब की मंडियों से 26 नवंबर तक उठाओ धान, राज्य सरकार ने एजेंसियों को दिया अल्टीमेटम

CM Bhagwant Mann News: पंजाब में अनाज मंडियों से धान उठाने को लेकर राज्य सरकार ने 26 नवंबर तक का समय दिया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Nov 21, 2024 14:27
CM BHAGWANT MANN NEWS
CM BHAGWANT MANN NEWS

CM Bhagwant Mann News: पंजाब में अनाज मंडियों से धान उठाने को लेकर राज्य सरकार ने 26 नवंबर तक का समय दिया है। सरकार ने कहा है कि हर हाल में मंडियों से फसल का उठान हो जाना चाहिए। फसल खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

दरअसल, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त आदेश जारी किए थे। वहीं, अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में एजेंसियों को पत्र भेजा है। पंजाब सरकार ने कहा है कि हर हाल में मंडियों से फसल का उठान समय पर हो जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

पत्र में एजेंसियों को साफ तौर पर कहा गया है कि 26 नवंबर तक हर हाल में मंडियों से फसल का उठान हो जाना चाहिए। फसल खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ताकि किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा

राज्य की मंडियों में अब तक 165.77 लाख टन धान पहुंचा है। इसमें 163.36 लाख टन धान की खरीद हुई है। जबकि खरीदी गई फसल में से 141.92 लाख टन की लिफ्टिंग हो चुकी है। करीब 22 लाख टन फसल की मंडियों से लिफ्टिंग होनी अभी बाकी है। हालांकि, खरीद एजेंसियां अभी तक मंडियों में काम कर रही हैं।

---विज्ञापन---

केंद्र-पंजाब सरकार रहे आमने-सामने

आपको बता दें, धान की लिफ्टिंग को लेकर पंजाब और केंद्र सरकार एक दूसरे के आमने सामने रहे। जिसके बाद ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने दोनों सरकारों को मीटिंग कर इस मामले को निपटाने के आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें-  Punjab के इन रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा, लगाई जा रही ATVM मशीनें

First published on: Nov 21, 2024 02:17 PM

संबंधित खबरें