Amritsar BRTS Buses Services: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी में राज्य के लोगों को आने-जाने की अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए पंजाब सरकार बसों के संचालन को भी दुरुस्त करने में लगी हुई है। इसी के तहत पंजाब में काफी समय से बंद पड़ी बीआरटीएस बसों का संचालन फिर से शुरू हो गया है।
कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने नारायणगढ़ में इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक रूट नंबर 201 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक इंद्रबीर सिंह निजर, विधायक अजय गुप्ता, शहरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, निगम कमिश्नर गुरप्रीत सिंह औलख व अन्य नेता भी मौजूद थे।
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के अनुसार, इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक पांच बसें फिलहाल चलेंगी। यह बसें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन, पुतलीघर और अन्य इलाकों को कवर करेंगी। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते बाद बसों का टाइम टेबल भी जारी हो जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि एक महीने तक बसें मुफ्त चलेंगी। फिर एक महीने बाद 60 कमर्शियल बसें बीआरटीएस रोड पर दौड़ने लगेंगी।
शहरवासियों से खास अपील
उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि आज के बाद कोई भी निजी वाहन बस रूट पर न लाएं। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस भारी चालान की व्यवस्था कर रही है और अगर कोई वाहन इन रूट पर आएगा तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
इस अवसर पर धालीवाल ने कहा कि फिलहाल ये बसें ट्रायल के तौर पर शुरू की जा रही हैं और तीन सप्ताह तक इन पर कोई किराया नहीं लिया जाएगा। उसके बाद इन बसों का किराया शुरू कर दिया जाएगा और सभी रूटों पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले बीआरटीएस सेवा देने वाली कंपनी भाग गई थी जिस कारण यह बसें बंद हो गई थी और अब अमृतसर शहर निवासियों की मांग पर इन्हें दोबारा निगम द्वारा चलाया जा रहा है और आज से इनका काम सिर्फ निगम ही करेगा। अब देखना यह है कि किस तरह से बसें सड़कों पर लगातार चल पाती हैं।
ये भी पढ़ें- पंजाब CM भगवंत मान का ऐलान, हुसैनीवाला बॉर्डर को बनाएंगे मॉडर्न टूरिज्म का हब