CM Bhagwant Mann Big Statement: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने पर फोकस कर रहे हैं। इससे सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए अथक कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत सीएम मान गुरुवार को पंजाब के माल रोड पर स्थित शहीद मेजर रवि इंदर सिंह संधू सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की नई इमारत का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने सीएम मान ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की आप सरकार ने राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की है, जिसने सामाजिक-आर्थिक अंतर को पाटकर विद्यार्थियों के जीवन को बदल दिया है।
While the BJP resorts to divisive tactics, @BhagwantMann govt. is setting new standards for progress in Punjab. 🙌
---विज्ञापन---Investing Rs 41 crore into a girls’ school and the world-class Balwant Gargi Auditorium in Bathinda, AAP is focused on uplifting youth, empowering education &… pic.twitter.com/r9S95mw4e1
— AAP Punjab (@AAPPunjab) October 25, 2024
---विज्ञापन---
पंजाब सरकार की टॉप 5 प्राथमिकताएं
सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है क्योंकि विद्यार्थियों की भलाई से बढ़कर कुछ भी नहीं है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले माता-पिता को सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा पर भरोसा नहीं था, लेकिन अब ये स्कूल मॉर्डन एजुकेशन के मंदिर बन गए हैं। इसी कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी कॉन्वेंट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचा सरकार की टॉप 5 प्राथमिकताएं हैं। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विद्यार्थियों की भलाई के लिए पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के सर्वोत्तम तरीकों को अपनाया जाए।
स्कूल को रेनोवेशन की सख्त जरूरत
सीएम भगवंत मान ने कहा कि यह बठिंडा का सबसे बड़ा और एकमात्र लड़कियों का स्कूल है, जहां 2200 लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 1958 में निर्मित इस स्कूल को रेनोवेशन की सख्त जरूरत थी। उन्होंने कहा कि स्कूल की नई पांच मंजिला इमारत 11 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है और इसमें स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं सहित 73 कमरे हैं। सीएम मान ने कहा कि पहले यह स्कूल दो शिफ्टों में चलता था, लेकिन अब छात्रों की भलाई के लिए इसे एक शिफ्ट में चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान का लोगों को दीवाली का तोहफा! अब जमीन की रजिस्ट्री के लिए ये शर्त जरूरी नहीं
पंजाब की स्कूल शिक्षा विभाग
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में 10 साल से अधिक समय से काम कर रहे 12316 योग्य कर्मचारियों को नियमित किया है। इसी तरह उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक कुल 10361 अध्यापकों की भर्ती की जा चुकी है और नए अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जारी है। भगवंत मान ने बताया कि स्कूलों में सुरक्षा और सफ़ाई के लिए लगभग 82 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल 118 सरकारी स्कूलों को स्टेट ऑफ आर्ट स्कूल ऑफ एमिनेंस के तौर पर तब्दील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में हाई स्पीड फाइबर वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन के लिए 29.3 करोड़ रुपए का बजट मुहैया कराया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को यूनिफर्म बांटी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस और 17 गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा शुरू की गई है।