पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद से वह लगातार चर्चाओं में हैं। यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के कुछ हफ्तों बाद ही उनका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ, जिसमें बजिंदर सिंह एक आदमी और एक औरत को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके ऑफिस का है, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। बता दें कि बजिंदर सिंह ‘द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ नामक चर्च चलाते हैं।
सीसीटीवी फुटेज को लेकर चर्च के कर्मियों ने इसे फेक बताया
बजिंदर सिंह के समर्थन में आए चर्च के सदस्यों का कहना है कि यह वीडियो नकली है और इसे एडिट किया गया था। उन्होंने कहा कि “हम वहां बैठे ही नहीं थे।” वहीं, पीड़िता महिला का कहना है कि “पास्टर ने किसी को नहीं मारा, बल्कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है।”
इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि “कुछ दिनों से चर्च के कार्यों के लिए फंड दिया जा रहा था, लेकिन इस मामले में फंड को लेकर कई आरोप लगने शुरू हो गए थे।” चर्च के एक कर्मचारी ने बताया कि जब कमेटी ने जांच की, तो पाया कि फंड आ तो रहा है, लेकिन पास्टर तक नहीं पहुंच रहा था। इसमें घपला हो रहा था।
सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?
बीते दिनों बजिंदर सिंह के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि बजिंदर सिंह लोगों पर चीजें फेंक रहे हैं और उन्हें थप्पड़ मार रहे हैं। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि जो लोग मार खा रहे हैं, वे बजिंदर सिंह के चर्च में काम करते हैं।
‘यशू-यशू’ वाले पादरी बजिंदर सिंह का हिंसक वीडियो वायरल
◆ महिला के चेहरे पर फेंकी किताब, गला पकड़ा
◆ यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, बाल-बाल बचा बच्चा
Punjab Pastor’s Assault Caught on CCTV | #BajinderSingh | Baljinder Singh pic.twitter.com/2mcHllEHsU
— News24 (@news24tvchannel) March 23, 2025
वीडियो में पहले वह एक आदमी को बार-बार थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं, फिर वह एक महिला से बहस करने लगते हैं और गुस्से में आकर उस पर एक किताब फेंक देते हैं। जब महिला उनसे सवाल करती है, तो वह उसे थप्पड़ मार देते हैं। कमरे में मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोप
इससे पहले एक महिला ने बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि वह 2017 में बजिंदर सिंह के चर्च में शामिल हुई थी और 2023 में उसने चर्च छोड़ दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि 2022 में सिंह ने उसे गलत तरीके से छुआ था। हाल ही में इस मामले को लेकर कोर्ट में पेशी भी हुई थी।