Primary School Closed In Punjab: दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया है। हरियाणा और पंजाब भी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। पंजाब में कई दिनों से वायु गुणवत्ता (AQI) बेहद खराब बनी हुई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में वायु प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से हवा की गुणवत्ता (AQI) बेहद खराब बनी हुई है।
केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, रूपनगर और जालंधर पंजाब के सबसे पोल्यूटेड सिटी हैं। यहां AQI 241 और 228 के आसपास दर्ज किया गया। प्रदूषण की गंभीर स्थिति के चलते जहां दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया जा सकता है।
हालांकि, राज्य सरकार की ओर से अभी तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि सरकार जल्द ही कोई फैसला ले सकती है। इसके साथ ही पंजाब में कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है।
पिछले दिनों कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी भी कम हो गई थी। लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पंजाब में ठंड भी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में लागू है GRAP 3 नियम
आपको बता दें, GRAP में कुल चार स्टेज होते हैं, जो मीडियम से लेकर गंभीर पॉल्यूशन लेवल के अनुसार बढ़ते सख्त उपाय लागू करते हैं। GRAP 3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान स्टेज 3) एक एयर पॉल्यूशन कंट्रोल प्रोटोकॉल है, जिसे दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी में गंभीर गिरावट के दौरान लागू किया जाता है।
स्टेज 3 में जब एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी (AQI 401-450) में पहुंचता है तो स्पेशल रेस्ट्रिक्शन लागू किए जाते हैं। ये रेस्ट्रिक्शन एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमिशन (CQMC) एयर पॉल्यूशन के लेवल को कम करने और पब्लिक हेल्थ की सेफ्टी के लिए लगाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘तनाव पैदा करने की साजिश है ये फैसला’, चंडीगढ़ में हरियाणा को जमीन देने पर भड़के पंजाब के मंत्री ETO